scriptजेएनवीयू में स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी | JNVU released the time table of postgraduate examinations | Patrika News
जोधपुर

जेएनवीयू में स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी

jnvu news
 

जोधपुरAug 21, 2021 / 06:59 pm

Gajendrasingh Dahiya

जेएनवीयू में स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी

जेएनवीयू में स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी

– 2 सितम्बर से शुरू होगी परीक्षाएं
– संशोधित, स्थगित सभी परीक्षाओं की सारणी निकाली, प्रवेश पत्र शीघ्र

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है। परीक्षाएं दो सितम्बर से शुरू हो रही है।
एमबीए तृतीय सेमेस्टर, बीपीएड तृतीय सेमेस्टर, एमपीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं दो सितम्बर से शुरू होगी। एमबीए प्रथम सेमेस्टर, बीपीएड प्रथम सेमेस्टर, स्पेशल एमएड (आईडी) प्रथम सेमेस्टर, एमपीएड प्रथम सेमेस्टर, पीजीडीआरपी, पीजीएडीसीजीसी, पीजीडीडीएम और एमए डिफेन्स स्टेडीज तृतीय सेमेस्टर, एमए/एमकॉम/एमएससी (सीबीसीएस स्कीम) तृतीय सेमस्टर की परीक्षाएं तीन सितम्बर से शुरू होगी। एमए/एमकॉम/एमएससी (सीबीसीएस स्कीम) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 4 सितम्बर से शुरू होगी। एमए/एमएससी/एमकॉम अन्तिम वर्ष नियमित, स्वयंपाठी, श्रेणी सुधार वार्षिक पाठ्यक्रम की परीक्षाएं सात सितम्बर से शुरू होगी।
सभी परीक्षाओं की समय सारणी जारी
परीक्षा नियंत्रक प्रो. केआर गेनवा ने बताया कि संशोधित परीक्षाओं, स्थगित परीक्षाओं और एमए, एमकॉम, एमएससी (सीबीसीएस स्कीम) प्रथम और तृतीय सेमेस्टर परीक्षाओं की विस्तृत समय सारणी विवि की अधिकृत वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी कर दी गई है। प्रवेश पत्र नियत समय पर जारी कर दिए जाएंगे।

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू में स्नातकोत्तर परीक्षाओं की समय सारणी जारी

ट्रेंडिंग वीडियो