—— स्नातक पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा कृषि विष्वविद्यालयों के संघटक व सम्बद्ध महाविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों के कृषि व राजस्थान के कृषि/पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों के संघटक व सम्बद्ध महाविद्यालयों में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री, मत्स्य विज्ञान, फूड न्यूट्रीशन एण्ड डायटीटिक्स, कम्यूनिटी साइंस व होम साइंस के अलावा बीटेक डेयरी टेक्नोलॉजी व फूड टेक्नोलॉजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी।
— स्नातकोत्तर व पीएचडी प्रवेश परीक्षा भी कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में एमएससी व प्री पीएचडी में प्रवेश के लिए भी प्रवेश परीक्षा आयोतिज कराई जाएगी। यह परीक्षा एग्रीकल्चर, होर्टीकल्चर, फोरेस्ट्री व होम साइंस में प्रवेश के लिए होगी।
——– समीक्षा बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा परीक्षा आयोजन को लेकर गुरुवार को कृषि विवि जोधपुर के प्रशासनिक कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। विवि कुलपति प्रो बी आर चौधरी ने परीक्षा के आयोजन के लिए सभी शहरों के समन्वयकों से परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की।बैठक में जेट परीक्षा समन्वयक डॉ मनमोहन सुदंरिया, कृषि विश्वविद्यालय कोटा, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर, स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर तथा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर की ओर से समन्वयक ऑनलाइन उपस्थित रहे।
————————– 42112 विद्यार्थियों ने किया आवेदन। 3644 प्री पीजी के परीक्षार्थी। 571 पीएचडी के अलग विषयों के परीक्षार्थी। 37897 स्नातक स्तर के परीक्षार्थी। 16 प्रतिशत ज्यादा आवेदक पिछले साल की तुलना में
————–