scriptIPL ‘Satta’ betting racket busted: राजस्थान रॉयल के मैच पर लगाया सट्टा, गिरफ्तार सटोरियों से बरामद हुई ये सामग्री | IPL 'Satta' betting racket busted: Betting on Rajasthan Royal's match | Patrika News
जोधपुर

IPL ‘Satta’ betting racket busted: राजस्थान रॉयल के मैच पर लगाया सट्टा, गिरफ्तार सटोरियों से बरामद हुई ये सामग्री

IPL ‘Satta’ betting racket busted: आइपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा, तीन गिरफ्तार, जिला स्पेशल टीम व बिलाड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

जोधपुरMay 16, 2022 / 10:29 pm

जय कुमार भाटी

IPL 'Satta'

bookie Satish Sanpal

IPL ‘Satta’ betting racket busted: आइपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले सटोरिए की धरपकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व पुलिस थाना बिलाड़ा टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सट्टे के दौरान काम आने वाले कई सुविधा-संसाधन भी पुलिस ने जब्त किए।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि रविवार को आइपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिलने पर श्रवण कुमार को तस्दीक करने भेजा। बिलाड़ा से सोजत जाने वाली रोड पर स्थित एक निजी होटल में चेनाराम पुत्र छेलाराम पटेल निवासी दीवानजी की प्याऊ व उसके साथी आइपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन जुआ- सट्टा लगा रहे थे। इस पर थानाधिकारी अचलदान और डीएसटी टीम प्रभारी दीपसिंह के साथ निजी होटल पहुंचे। जहां तृतीय मंजिल पर सटटा में काम आने वाले अन्य संसाधन मिले। गुजरात व चैन्नई के बीच में चल रहे आइपीएल मैच में सट्टा राशि 2 लाख 96 हजार रुपए लगना सामने आया।
राजस्थान रॉयल के मैच पर सट्टा (Betting on Rajasthan Royal’s match)
राजस्थान रॉयल बनाम एलएसजी (लखनऊ) के बीच खेले जा रहे मैच पर भी सट्टा राशि लगी हुई मिली। इस पर तरुण पुत्र नेतराम पटेल निवासी जम्मू होटल के पास रोडवेज बस स्टैण्ड के पीछे अजमेर, चेनाराम पुत्र छेलाराम पटेल निवासी दीवानजी की प्याऊ बिलाडा व नरेश यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी मकान नम्बर 97 आदेश नगर अजमेर को पकड़ा। पूछताछ में चेनाराम ने करीब कुल 2.96 लाख रुपए की रकम पूर्व मैच क्रिकेट सट्टे पर दांव पर लगी होना बताया। इसका लेनदेन क्रिकेट मैच पश्चात संबंधित लोगों को हुई हानि-लाभ के आधार किया जाना सामने आया। इस पर पुलिस थाना बिलाड़ा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस कार्रवाई में शामिल टीम को पुलिस अधीक्षक पुरस्कृत करेंगे।
आरोपियों से हुई बरामदगी
क्रिकेट सटटा अटैची में कुल 13 मोबाइल, 16 स्पीकर, 16 चार्जिंग पिन मय कनेक्टिंग रॉड, लैपटॉप, एक की बोर्ड लाइव टैंक सीइएफसी, डोंगल, वाइफाइ टेन्डा, इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, हिसाब की डायरियों, कैल्कुलेटर, पैन ड्राइव व एलइडी टीवी बरामद हुईं।

Hindi News/ Jodhpur / IPL ‘Satta’ betting racket busted: राजस्थान रॉयल के मैच पर लगाया सट्टा, गिरफ्तार सटोरियों से बरामद हुई ये सामग्री

ट्रेंडिंग वीडियो