जोधपुर

जोधपुर में दो दिन में दो मकानों में चोरी कर पाली में चार जगह ताले तोड़े

– एक माह पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था हिस्ट्रीशीटर, दूसरा आरोपी अजमेर में भी वांछित

जोधपुरJan 15, 2025 / 12:35 am

Vikas Choudhary

बनाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.
बनाड़ थाना पुलिस ने राजेन्द्र नगर और रूप नगर में सेवानिवृत्त फौजी व कांस्टेबल के सूने मकानों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर हिस्ट्रीशीटर सहित दो जनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। वारदात के बाद आरोपी पाली भाग गए थे और वहां भी चार मकानों के ताले तोड़े थे।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि गत 10 जनवरी की रात राजेन्द्र नगर निवासी कांस्टेबल कुशालसिंह और 11 जनवरी की रात रूप नगर निवासी संतोष पत्नी रमेशचन्द्र सैन के मकान से सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपए चोरी किए गए थे। अलग-अलग एफआइआर दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश शुरू की गई। इनसे मिले सुराग के आधार पर एएसआइ बींजाराम, कांस्टेबल धनेश, राजेन्द्र, महेशचन्द्र व पप्पूराम ने संदिग्धों से पूछताछ के बाद रातानाडा में पांच बत्ती चौराहे के पास सांसी बस्ती निवासी श्रवण उर्फ पेनिया पुत्र चिमनलाल सांसी व खोखरिया में सांसी कॉलोनी निवासी विजय पुत्र जोगाराम सांसी को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी के जेवर व रुपए बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपी श्रवण उर्फ पेनिया एयरपोर्ट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कार्रवाई में अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के हेड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह व कांस्टेबल फिरोज की भी भूमिका रही।

चोरी कर पाली भागे थे आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी श्रवण उर्फ पेनिया पर 26 एफआइआर दर्ज हैं। इनमें से 20 एफआइआर नकबजनी की हैं। 24 मामले कोर्ट में लम्बित हैं। वह एक महीने पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था और बाहर आते ही वारदातें शुरू कर दी। गत 11 जनवरी को चोरी के बाद अगले ही दिन दोनों आरोपी पाली भाग गए थे, जहां पाली शहर में चार मकानों के ताले तोड़े थे।

अजमेर में वांछित है एक आरोपी

आरोपी विजय के खिलाफ विभिन्न थानों में छह एफआइआर दर्ज हैं। इनमें से चार नकबजनी और एक चोरी का मामला है। वह अजमेर के पुष्कर थाने में दर्ज चोरी के मामले में वांछित है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में दो दिन में दो मकानों में चोरी कर पाली में चार जगह ताले तोड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.