scriptWeather Alert: मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर | IMD forecast rainfall thunderstorm hailstorm western disturbance Today | Patrika News
जोधपुर

Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से 7 जून को दस्तक देगा

जोधपुरJun 06, 2023 / 12:08 pm

Rakesh Mishra

जोधपुर। सूर्यनगरी में मौसम का मिजाज अब बदलने लगा है। यहां आंधी और तेज बारिश का दौर अब थम चुका है। ऐसे में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है मंगलवार को जोधपुर का अधिकतर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार केरल में मानसून एक सप्ताह की देरी से 7 जून को दस्तक देगा। यह आम तौर पर एक जून को केरल आ जाता है। इससे पहले मौसम विभाग ने 4 जून को मानसून केरल तट से टकराने की संभावनाव्य€त की थी। वहीं जोधपुर शहर की बात की जाए तो मौसम विभाग का कहना है यहां जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून के पहुंचने की संभावना है। मानसूनी सीजन में इस साल औसत बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें

Alert: सोशल मीडिया पर भूलकर भी लाइक और शेयर ना करें ऐसी फोटो, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा




वहीं फलोदी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हर दिन तापमान में तीन से चार डिग्री का फेरबदल होने से मौसमी बीमारियों में इजाफा हो रहा है। गत चार दिनों से प्रतिदिन चार डिग्री तापमान में उतार चढ़ाव का असर आम जनजीवन की सेहत पर पड़ने लगा है। अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट दर्ज की गई थी, वहीं सोमवार को एक ही दिन में 3.9 डिग्री तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। इससे पूर्व शनिवार को भी एक साथ तीन डिग्री तापमान एक दिन में चढ़ा था।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन शिकंजा, अपराधियों के उड़े होश, 246 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

मौसम में आ रहे बदलावों के चलते तापमान की अस्थिरता सेहत के लिए चिंताजनक हो सकती है। रविवार को दिन की शुरूआत में ही आकाश साफ रहा, जिससे दिनभर उमसभरी गर्मी का दौर चलता रहा। हालात यह रहे कि दिन में धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा था, हर कोई पसीने से तरबतर नजर आ रहा था। दिनभर आकाश साफ रहने के बाद रात को बादलों की आवाजाही शुरू हुई और बारिश का मौसम बन गया। मौसम विभाग के अनुसार फलोदी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गत रविवार को अधिकतम तापमान 35.08 डिग्री था।
https://youtu.be/a6NZqcGjBLE

Hindi News / Jodhpur / Weather Alert: मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो