वहीं भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हो रही लगातार बारिश का दौर शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी भी सटीक साबित हुई। इसके चलते शाम पांच बजे बाद मौसम में एकाएक बदलाव आया और तेज तूफानी आंधी से चारों ओर अंधेरा छा गया। इसके चलते कई जगह छोटे-बड़े पेड़-पौधे एवं टीन-टप्पर भी उड़ गए। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक चले तेज अंधड़ के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाओं की वजह से एकदम तूफानी बारिश का सा नजारा बनने से घरों में बैठे लोग एक बारगी सहम गए।
लोगों की आंखों के सामने तेज बारिश में पशु बाड़ों में बनाए छपरे हवा के साथ उड़ते नजर आए। तो दुकानों व ढाबों के आगे कच्चे टप्पर भी बारिश में झूलते-लहराते दिखे। इस दौरान लोगों को गर्मी व उमस से तो लोगों को जरूर राहत मिल गई, लेकिन आसमान में बार-बार मेघगर्जना से ग्रामीण खासे डरे हुए भी नजर आए और लोगों को इस तूफानी बारिश से नुकसान की आशंका होने लगी। मौसम को देखकर आसपास के गांवो से यहां के बाजारों में खरीदारी आदि के लिए आए ग्रामीण भी जल्दी ही बाजारों से अपने गांवो की ओर निकल गए और इसके चलते कई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी। दूसरी ओर भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के नाड़सर, रजलानी, हिरादेसर, रूदिया मैलाणा, खेड़ापा, सुरपुरा खुर्द, कुड़ी, बागोरिया, अरटिया कलां, देवातड़ा व बुड़किया आदि कई गांवो में भी पहले तेज अंधड़ एवं बाद में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने के समाचार हैं।