scriptIMD Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, आज भी मूसलाधार बारिश का Orange अलर्ट जारी | IMD forecast rainfall thunderstorm hailstorm western disturbance Today | Patrika News
जोधपुर

IMD Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, आज भी मूसलाधार बारिश का Orange अलर्ट जारी

विभाग ने आज जैसलमेर, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है।

जोधपुरJun 04, 2023 / 09:12 am

Rakesh Mishra

weather_alert.jpg
भोपालगढ़। मौसम विभाग ने रविवार को भी 11 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने आज जैसलमेर, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। इस जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहां 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं सिरोही, जोधपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ और राजसमंद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: मौसम विभाग की एक और बड़ी चेतावनी, बस 3 घंटे में यहां होने वाली है झमाझम बारिश

वहीं भोपालगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हो रही लगातार बारिश का दौर शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा और मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी भी सटीक साबित हुई। इसके चलते शाम पांच बजे बाद मौसम में एकाएक बदलाव आया और तेज तूफानी आंधी से चारों ओर अंधेरा छा गया। इसके चलते कई जगह छोटे-बड़े पेड़-पौधे एवं टीन-टप्पर भी उड़ गए। करीब आधे घंटे से भी अधिक समय तक चले तेज अंधड़ के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे से तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश के साथ तेज रफ्तार हवाओं की वजह से एकदम तूफानी बारिश का सा नजारा बनने से घरों में बैठे लोग एक बारगी सहम गए।
यह भी पढ़ें

आज के दिन गाड़ी चलाते वक्त भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, वरना… देखें ये LIVE VIDEO

लोगों की आंखों के सामने तेज बारिश में पशु बाड़ों में बनाए छपरे हवा के साथ उड़ते नजर आए। तो दुकानों व ढाबों के आगे कच्चे टप्पर भी बारिश में झूलते-लहराते दिखे। इस दौरान लोगों को गर्मी व उमस से तो लोगों को जरूर राहत मिल गई, लेकिन आसमान में बार-बार मेघगर्जना से ग्रामीण खासे डरे हुए भी नजर आए और लोगों को इस तूफानी बारिश से नुकसान की आशंका होने लगी। मौसम को देखकर आसपास के गांवो से यहां के बाजारों में खरीदारी आदि के लिए आए ग्रामीण भी जल्दी ही बाजारों से अपने गांवो की ओर निकल गए और इसके चलते कई दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी। दूसरी ओर भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के नाड़सर, रजलानी, हिरादेसर, रूदिया मैलाणा, खेड़ापा, सुरपुरा खुर्द, कुड़ी, बागोरिया, अरटिया कलां, देवातड़ा व बुड़किया आदि कई गांवो में भी पहले तेज अंधड़ एवं बाद में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने के समाचार हैं।

Hindi News / Jodhpur / IMD Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, आज भी मूसलाधार बारिश का Orange अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो