पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि होटल सिद्धार्थ इंटरनेशनल में अवैध हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली। सादे वस्त्र में पुलिस होटल भेजी गई। तस्दीक होने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात होटल में दबिश दी, जहां तीसरी मंजिल पर हुक्का बार संचालित होने की सूचना मिली, जहां हुक्का बार सचालित हो रहा था और युवक हुक्का बार पी रहे थे। तलाशी में 10 हुक्के, चीलम व पाइप, सात तरह के फ्लेवर के बॉक्स जब्त किए गए। एफआइआर दर्ज कर बतौर संचालक फलोदी जिले के केलनसर गांव निवासी करणसिंह पुत्र स्वरूपसिंह और जैसलमेर जिले में लवा गांव निवासी गणेश पुत्र डूंगरराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। वहीं, भंवराराम मेघवाल, वीरेन्द्र, चौथाराम, मोहन, किसनाराम, गोविंदसिंह, विजय प्रजापत, आसिफ व ओमाराम को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने हुक्का पीते मिले दस व्यक्तियों के कोटपा एक्ट में चालान बनाए।