scriptहौद में गिरी किशोरी, बचाने के प्रयास में करंट, किशोरी सहित तीन की मौत | Girl fell in cistern, electrocuted in an attempt to save, 3 died | Patrika News
जोधपुर

हौद में गिरी किशोरी, बचाने के प्रयास में करंट, किशोरी सहित तीन की मौत

– बारिश से खेत में पानी व सीढ़ी भीगी होने से हादसा : पांच अन्य भी झुलसे- लोहे की सीढ़ी बाहर निकालने के दौरान तार छूने से करंट फैला

जोधपुरMay 02, 2023 / 11:33 pm

Vikas Choudhary

हौद में गिरी किशोरी, बचाने के प्रयास में करंट, किशोरी सहित तीन की मौत

हौद में गिरी किशोरी, बचाने के प्रयास में करंट, किशोरी सहित तीन की मौत

जोधपुर।
जिले के फलोदी थानान्तर्गत मण्डला कला गांव के खेत में नलकूप के हौद में गिरी किशोरी को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आने से मंगलवार देर शाम किशोरी सहित तीन जनों की मौत हो गई। पांच अन्य व्यक्ति भी करंट से झुलस गए। इनमें से दो जनों को जोधपुर रैफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि मण्डला कला निवासी वर्षा (15) पुत्री भजनलाल बिश्नोई शाम 7.30 बजे खेत में बने नलकूप के हौद में गिर गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुन घरवाले और खेत में काम कर रहे ग्रामीण बचाने के लिए हौद की तरफ दौड़े।
किशोरी को बचाने के लिए लोहे की सीढ़ी हौद में उतारी गई। ग्रामीणों ने किशोरी को बाहर निकाल लिया। फिर लोहे की सीढ़ी भी बाहर निकालने लगे। इतने में सीढ़ी ऊपर से निकल रहे बिजली के तार से छू गई। बरसात होने से खेत भीगा हुआ था। जिससे पूरे खेत व आस-पास करंट फैल गया। हौद भी करंट की चपेट में आ गया।
करंट की वजह से हौद में गिरी वर्षा (15), गोगादेवी (45) पत्नी गंगाराम जाट, श्रवण (30) पुत्र हीराराम बिश्नोई की मौत हो गई।हादसे का पता लगते ही थानाधिकारी राकेश ख्यालिया व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
झुलसने वालों में मृतका के दो भाई भी शामिल
करंट से मण्डला कला निवासी अशोक (32) पुत्र बीरबलराम बिश्नोई, मूणाराम (44) पुत्र अन्नाराम जाट, भजनलाल (40) पुत्र हीराराम बिश्नोई, राजूराम (30) पुत्र हीराराम बिश्नोई और सुनील (22) पुत्र शंकरलाल बिश्नोई झुलस गए। इन सभी को देचू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से राजूराम व सुनील को जोधपुर रैफर किया गया। करंट से झुलसे भजनलाल व सुनील मृतक वर्षा के भाई हैं।
बारिश से गीला था खेत, सीढ़ी भी भीगी हुई
थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि फलोदी व आस-पास के क्षेत्र में शाम को बारिश हुई थी। पूरा खेत भीगा हुआ था। वर्षा को बाहर निकालने में प्रयुक्त सीढ़ी भी भीग चुकी थी। बिजली के तार से छूने से सीढ़ी और जमीन गीली होने से करंट फैल गया। जिससे वहां मौजूद ग्रामीण चपेट में आ गए।

Hindi News / Jodhpur / हौद में गिरी किशोरी, बचाने के प्रयास में करंट, किशोरी सहित तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो