scriptRajasthan News: वन विभाग के लिए गले की फांस बना पैंथर, अब 5 शूटर्स की टीम ने संभाला मोर्चा | Forest department increased the team to catch panther in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: वन विभाग के लिए गले की फांस बना पैंथर, अब 5 शूटर्स की टीम ने संभाला मोर्चा

Rajasthan News: वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह जल्दी पैंथर की तलाश शुरू की। तलाश के बीच कई जगह पैंथर के पगमार्क मिले।

जोधपुरJun 17, 2024 / 09:36 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: जोधपुर के माचिया सफारी पार्क में अब पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने टीम को बढ़ाया है। पार्क में 2 शूटर व उनकी टीम भी पैंथर को पकड़ने के लिए जोधपुर पहुंची है। अब माचिया पार्क में कुल पांच शूटर अपनी टीम के साथ पैंथर की तलाश कर रहे हैं। इधर, हर रात को माचिया में लेपर्ड की मूवमेंट मिल रही है, लेकिन दिन होने से पहले ही पैंथर माचिया से बाहर निकल सुरक्षित जगह पर चला जाता है।

पैंथर के पगमार्क मिले

वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह जल्दी पैंथर की तलाश शुरू की। तलाश के बीच कई जगह पैंथर के पगमार्क मिले। इन पगमार्क के आधार पर वन विभाग की टीम के अनुसार पैंथर पार्क में आ रहा है और सुबह होने से पहले ही पार्क से बाहर निकल जाता है।

रात को पैंथर को तलाशना मुश्किल

वन विभाग के पास शूटर, थर्मल ड्रोन और उदयपुर से आई एक और टीम मौजूद होने के बाद भी पैंथर दिन में नजर नहीं आ रहा है। जबकि रात को पैंथर को पकड़ना टीम के लिए चुनौती साबित हो रहा है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: वन विभाग के लिए गले की फांस बना पैंथर, अब 5 शूटर्स की टीम ने संभाला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो