scriptपहले बलात्कार और अब आपत्तिजनक फोटो वायरल… | First rape and now objectionable photo viral... | Patrika News
जोधपुर

पहले बलात्कार और अब आपत्तिजनक फोटो वायरल…

– पूर्व में भी बलात्कार व वायरल किए गए थे आपत्तिजनक फोटो, अब समाज के ग्रुप में वायरल

जोधपुरMay 22, 2023 / 10:39 pm

Vikas Choudhary

पहले बलात्कार और अब आपत्तिजनक फोटो वायरल...

पहले बलात्कार और अब आपत्तिजनक फोटो वायरल…

जोधपुर।
कमिश्नरेट क्षेत्र में बलात्कार पीडि़ता के आपत्तिजनक फोटो एक बार फिर वायरल कर दिए गए। इस बार यह फोटो समाज के एक ग्रुप में वायरल किए गए हैं। ग्रुप एडमिन सहित दोनों के खिलाफ आइटी एक्ट में मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार तीस वर्षीय एक महिला ने तीन साल पहले एक व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार व फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया था। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस बीच, रविवार को समाज के एक ग्रुप में एक व्यक्ति ने महिला के वही आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिए। समाज का एक अन्य व्यक्ति इस ग्रुप का एडमिन है। ग्रुप में शामिल महिला के परिचित ने यह फोटो देखे तो महिला व उसके पति को सूचना दी। तब दोनों थाने पहुंचे और वायरल करने वाले व्यक्ति व ग्रुप एडमिन के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Jodhpur / पहले बलात्कार और अब आपत्तिजनक फोटो वायरल…

ट्रेंडिंग वीडियो