धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत गत 17 मार्च को आचार संहिता लगी थी, जिसके तहत जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी दो माह के लिए धारा 144 सीआरपीसी लागू की गई थी, जिसमें नियम व शर्तें भी तय की गई, लेकिन गत 28 अप्रेल को थानाधिकारी को सूचना मिली की दिन में 12 बजे फलोदी-जोधपुर चौराहे पर पुलिस थाना फलोदी पर दर्ज मामले के विरोध में आरोपी पक्ष की ओर से लोकसभा क्षेत्र जोधपुर से कांग्रेसी प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा की अगुवाई में कई समर्थक फलोदी कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन करेंगे। आरोप है कि करण सिंह उचियारड़ा के आने पर समर्थकों ने रोड जाम किया। इसके बाद वृताधिकारी कार्यालय का घेराव किया। यहां से थाना फलोदी के आगे धरना प्रदर्शन किया।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
थानाधिकारी फलोदी ने लोकसभा प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा, प्रकाश छंगाणी पुत्र पूर्व विधायक दीपचन्द, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष इलमदीन पुत्र मेहरदीन निवासी होपारडी, उपसभापति सलीम नागौरी, पंचायत समिति प्रधान उमरदीन, वकील श्रीगोपाल व्यास, महेश व्यास पुत्र पन्नालाल व्यास, प्रवीण सिंह एडवोकेट, इस्लाम खां, मेहबूब खां पुत्र नसरदीन, लोहावट के पूर्व विधायक किशनाराम विश्नोई पुत्र भींयाराम, गोरधन जयपाल एडवोकेट, कुम्भसिंह पातावत, इनायत अली सरपंच जुनेजों की ढाणी, प्रवीण मदेरणा एडवोकेट और किरण मेघवाल के खिलाफ नामजन प्रकरण दर्ज किया गया है।