जोधपुर

Jodhpur Crime: जोधपुर में दो गुट आपस में भिड़े, फिर हुई पत्थरबाजी, कई घायल, अतिरिक्त जाप्ता तैनात

सूत्रों के अनुसार जोधपुर के पावटा क्षेत्र में प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में गुरुवार सुबह विवाद शुरू हुआ, जो कि थोड़ी देर बाद पत्थरबाजी में बदल गया।

जोधपुरJan 23, 2025 / 02:53 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर शहर के पावटा क्षेत्र में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला लोहार कॉलोनी का है। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसमें कुछ के घायल होने की सूचना है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
सूत्रों के अनुसार प्रॉपर्टी को लेकर दो पक्षों में गुरुवार सुबह विवाद शुरू हुआ, जो कि थोड़ी देर बाद पत्थरबाजी में बदल गया। मौके पर महामंदिर थाना पुलिस पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरएसी व अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने डंडे फटकारकर मामला शांत कराया। वहीं कुछ युवकों को शांतिभंग में हिरासत में भी लिया है। वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

पड़ोसियों में विवाद, बालिका से अभद्रता व मारपीट, गला दबाया

इससे पहले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते पड़ोसियों में उपजे विवाद के बाद एक युवक ने नाबालिग बहनों से अभद्रता व मारपीट की। गला दबाने से एक बालिका की तबीयत खराब हो गई। जो महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती है। उधर, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार एक बस्ती में तीन नाबालिग बहनें अपने मकान के बाहर बैठी थी। मां रिश्तेदार के वहां शोक में गई हुई थी। इस दौरान पड़ोसी से इनका विवाद हो गया। पड़ोसी युवक ने नाबालिग बहनों से कुछ अपशब्द कह दिया। इस पर नाबालिग ने विरोध किया। आवेश में आए युवक ने नाबालिगों से मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर युवक की मां व बहन भी वहां आ गई और नाबालिगों से मारपीट की।
यह वीडियो भी देखें

नाबालिग हुई बेहोश

आरोप है कि इस दौरान युवक ने एक नाबालिग का गला दबाने की कोशिश की, जिससे वह बेहोश हो गई। उसे एमजीएच में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने दूसरी नाबालिग से भी मारपीट की, जिससे उसकी आंख के पास चोट आई। महिला ने पड़ोसी को उलाहना दिया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। बाद में सभी ने मारपीट, छेड़छाड़ और पोक्सो में मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें

डीग में दो पक्षों में जमकर पथराव, अंधाधुंध फायरिंग, 20 से अधिक घायल

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur Crime: जोधपुर में दो गुट आपस में भिड़े, फिर हुई पत्थरबाजी, कई घायल, अतिरिक्त जाप्ता तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.