scriptजेएनवीयू परीक्षा प्रभारी को कोरोना, परीक्षा शाखा बंद | Exam wing of JNVU Jodhpur closed due to corona positive employee | Patrika News
जोधपुर

जेएनवीयू परीक्षा प्रभारी को कोरोना, परीक्षा शाखा बंद

jodhpur news
– एक महीने बाद 9 जुलाई से होने वाली परीक्षा के लिए विवि में चल रही थी तैयारियां, छात्र पेशोपेश में

जोधपुरJun 09, 2020 / 07:58 pm

Gajendrasingh Dahiya

जेएनवीयू परीक्षा प्रभारी को कोरोना, परीक्षा शाखा बंद

जेएनवीयू परीक्षा प्रभारी को कोरोना, परीक्षा शाखा बंद

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को विवि ने परीक्षा शाखा को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। साथ ही परीक्षा शाखा के करीब दो दर्जन कार्मिकों को घर पर क्वारेंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं। विवि में चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचने पर सभी के स्वाब के नमूने लिए जाएंगे। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही परीक्षा शाखा खोलकर पुन: कार्य शुरू किया जाएगा।
विवि ने हाल ही में 9 जुलाई से स्नातककोत्तर व स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करवाने की घोषणा की थी। परीक्षा को एक महीना ही रहने से परीक्षा विभाग में जोर-शोर से तैयारियां चल रही थी। अब परीक्षा शाखा बंद हो जाने से छात्र-छात्राएं फिर से पशोपेश में आ गए हैं। अगर लंबे समय तक परीक्षा शाखा बंद रहती है तो तय समय पर परीक्षाएं नहीं करवाई जा सकेगी।
हॉट स्पॉट में है घर
परीक्षा शाखा में असिस्टेंट रजिस्ट्रार का निवास स्थान शहर के कोरोना हॉट स्पॉट प्रतापनगर शॉपिंग सेंटर के पास है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने दो दिन पहले ही अपने नमूने जांच के दिए थे। उनके पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार रात को एम्स में भर्ती किया गया।
परीक्षा शाखा बंद

परीक्षा प्रभारी इन दिनों बहुत कम समय के लिए ही विवि आ रही थी। उनकी संपर्क सूची भी कम है। फिर भी हमने परीक्षा शाखा बंद कर कार्मिकों को घर ही रहने के निर्देश दिए हैं। सभी कार्मिकों की जांच कराई जाएगी। उसके बाद ही परीक्षा शाखा खोली जाएगी।
चंचल वर्मा, रजिस्ट्रार, जेएनवीयू जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / जेएनवीयू परीक्षा प्रभारी को कोरोना, परीक्षा शाखा बंद

ट्रेंडिंग वीडियो