जोधपुर

एक साल बाद भी नए जिले और संभाग को लेकर प्रश्न नहीं

पशु परिचर भर्ती परीक्षा: केवल 60 प्रतिशत परीक्षा देने पहुंचे

जोधपुरDec 01, 2024 / 07:32 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से राजस्थान पशु परिचर भर्ती: 2024 परीक्षा रविवार को शुरू हो गई। परीक्षा तीन दिन तक दो-दो पारियों में चलेगी। जोधपुर में परीक्षा के लिए बनाए गए 75 परीक्षा केंद्रों पर औसत 60 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पहुंचे। चालीस प्रतिशत अनुपिस्थत रहे। प्रश्न पत्र बेहद आसान था। गणित, विज्ञान, करंट अफेयर्स, राजस्थान जीके, भूगोल, इतिहास और पशु विज्ञान से प्रश्न पूछे गए लेकिन अधिकांश प्रश्नों का स्तर सामान्य था। इस परीक्षा में भी प्रदेश के नए जिलों और नए संभाग को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा गया। नए जिले बने हुए एक साल से अधिक हो गया है। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दो शिफ्ट में हो रही है। भर्ती के माध्यम से 5,934 पशु परिचर पदों को भरा जाएगा।
44 हजार 654 में से 17 हजार 740 अनुपिस्थत

परीक्षा की दोनों पारियों में पंजीकृत कुल 44 हजार 654 परीक्षार्थियों में से 17 हजार 740 अनुपिस्थत रहे। पहली पारी में पंजीकृत 22 हजार 327 में से 13 हजार 602 परीक्षा देने पहुंचे। यहां 8725 अभ्यर्थी अनुपिस्थत रहे। कुल मिलाकर 60.92 उपिस्थति रही। दूसरी पारी में पंजीकृत 22 हजार 327 में से 13 हजार 312 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। उपिस्थति 59.86 प्रतिशत रही।
जोधपुर के अलावा जैसलमेर व बालोतरा से पहुंचे

जोधपुर में परीक्षा के लिए जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बालोतरा और जैसलमेर जिले के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र था। बाड़मेर जिले के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र अन्यत्र जिले में थे। ऐसे में परीक्षा देने के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। सुबह लेकर देर शाम तक अभ्यर्थी राई का बाग बस स्टैंड पर आते जाते रहे। परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण पावटा, राईका बाग पुलिया, सोजती गेट, रेलवे स्टेशन, जालोरी गेट में कई बार ट्रैफिक जाम के हालात रहे। दोपहर 12 बजे से एक बजे के मध्य कई बार ट्रैफिक जाम हुआ।

Hindi News / Jodhpur / एक साल बाद भी नए जिले और संभाग को लेकर प्रश्न नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.