पुष्य नक्षत्र में खरीदारी लाभदाय कहर साल दीपावली से पहले पुष्य नक्षत्र में की खरीदी गई दीर्घ अवधि तक प्रचलन में होने के साथ लंबे समय तक लाभ देती है। इस कारण अधिकतर लोग पुष्य नक्षत्र में खरीदारी जरूर करते हैं। ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में किए गए निवेश भी लाभदायक होते हैं। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र होने से वर्धमान नाम का शुभ योग इस दिन रहेगा। साथ ही सिद्ध और साध्य नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे।
कब से कब तक पुष्य 18 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र सुबह ब्रहृम मुहूर्त में 4:30 से शुरू होकर 19 अक्टूबर को सुबह 7:11 बजे तक रहेगा। इस दिन सिद्ध योग, शुभकृत संवत्सर, नंदा तिथि, अदिति देवता का वास रहेगा।
पुष्य नक्षत्र पर ऐसी रहेगी ग्रह स्थिति इस वर्ष मंगल पुष्य के दिन गुरु-शनि अपनी-अपनी राशि में रहेंगे। ग्रहों का ये योग सभी राशियों के लिए लाभदायक रहेगा। पुष्य नक्षत्र में सूर्य और शुक्र दोनों ग्रह तुला राशि में रहेंगे। पुष्य नक्षत्र के दिन सूर्य व शुक्र तुला राशि में होने से कई राशि वालों को लाभ मिलेगा।
18 अक्टूबर को विशेष संयोग ज्योतिषियों के अनुसार पुष्य नक्षत्र होने से वर्धमान योग बन रहा है। मंगलवार को मकान, सजावट की वस्तुएं, सोफा, वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। इस शुभ योग में भवन, भूमि, वाहन, आभूषण दुपहिया अथवा कार आदि वाहन,चांदी या इससे निर्मित आभूषण, बर्तन, पूजन सामग्री, शुभ प्रतीक, पन्ना, हीरा, पुखराज, नीलम, मोती आदि रत्न तथा खास योग में मकान, प्लॉट और फ्लैट खरीदना भी शुभ है।
पुष्य नक्षत्र पर राशि अनुसार खरीदारी करना शुभमेष- जमीन, घर, खेती और उससे जुड़े उपकरण, वाहन की खरीदारी वृषभ- कपड़ा, चांदी, सौंदर्य सामग्री, कपड़े संबंधी शेयर की खरीदारी मिथुन- सोने के आभूषण, लकड़ी, पीतल,स्टील, पूजन सामग्रीकर्क- चांदी, शेयर, अनाज, लकडी, आधुनिक उपकरण
सिंह- सोना, अनाज, कपड़ा, रत्न, सौन्दर्य सामग्री, इत्र, शेयर और जमीन-जायदादकन्या- सोना, केमिकल, खेती, खेती के उपकरण से जुड़ी चीजें तुला- लोहा, सीमेंट, स्टील, केमिकल, कपड़ा, रत्नों, कम्प्यूटर, लेपटॉप, टेलीविजनवृश्चिक- जमीन, मकान, दुकान, खेती, सीमेंट, रत्न, खेती के उपकरण
धनु- स्वर्ण, अनाज, आभूषण, रत्न, कपास, चांदी, शकर, चावल, सौंदर्य सामग्रीमकर- लोहा, केबल-तार, तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खेती उपकरण, वाहन, कपड़े, इत्र कुंभ- लोहा, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, यंत्र, खेती उपकरण, वाहन, कपड़ामीन-आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी, शकर, चावल, सौंदर्य सामग्री