कर्ज माफी व राशन कार्ड बनवाने के लिए चालक टंकी पर चढ़ा
– पुत्र से मिलाने के बहाने एएसआइ व कांस्टेबल ने टंकी पर चढ़ चालक को सकुशल उतारा
कर्ज माफी व राशन कार्ड बनवाने के लिए चालक टंकी पर चढ़ा,कर्ज माफी व राशन कार्ड बनवाने के लिए चालक टंकी पर चढ़ा
जोधपुर।
शराब के नशे में एक टैम्पो चालक गुरुवार देर शाम रावण का चबूतरा मैदान परिसर में पानी की टंकी पर चढ़ गया और टैम्पो के लिए ले रखा कर्ज को माफ व राशन कार्ड बनवाने की मांग करने लगा। पुत्र से मिलवाने के बहाने शास्त्रीनगर थाना पुलिस टंकी पर चढ़ी और चालक को सकुशल नीचे उतारकर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने बताया कि मूलत: दौसा जिले में लालसोट हाल शिकारगढ़ में निजी स्कूल के सामने निवासी राजू पुत्र प्रहलाद सिंह टैम्पो चालक है। उसने कर्ज लेकर टैम्पो खरीद रखा है। शराब के नशे में वह देर शाम टंकी पर चढ़ गया और कर्ज माफी के साथ-साथ राशन कार्ड बनवाने की मांग करने लगा। आवाज सुन आस-पास के लोगों को पता लगा तो पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाइश कर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह एसडीएम को मौके पर बुलाने व मांगे मानने तक नीचे न उतरने पर अड़ा रहा। इतने में तलाश करते हुए उसकी पत्नी व बच्चे भी वहां आ गए। पुलिस ने पुत्र से मिलाने की बात कही तो वह मान गया। पुत्र को टंकी पर चढ़ाया गया। पुलिस भी साथ में टंकी पर चढ़ी। राजू अपने पुत्र से बात करने लगा। इतने में एएसआइ ओमप्रकाश व कांस्टेबल नेमाराम मौका पाकर राजू को पकड़ लिया। फिर उसे सकुशल नीचे उतारा गया। जांच करने पर उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने राजू पुत्र प्रहलादसिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पत्नी का कहना है कि वह पहले भी जयपुर में एक बार टंकी पर चढ़ चुका है।
Hindi News / Jodhpur / कर्ज माफी व राशन कार्ड बनवाने के लिए चालक टंकी पर चढ़ा