जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में भी शुक्रवार को मेडिकोज ने मतदान किया। इस दौरान कुछेक मेडिकोज ने आइडी कार्ड चोरी करने जैसे आरोप लगाए। कइयों ने कहा कि दूसरे संसाधनों के जरिए उनको वोटिंग कराने दी जाए। इस दौरान कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर मेडिकोज ने खासी देर हंगामा किया। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष विनोद शर्मा भी पहुंच गए। शर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी रिप्रजेंटेटिव पद के उम्मीदवार धर्मवीर यादव का भी आइडी कार्ड चोरी हुआ है, जो भी खुद का वोट नहीं दे पाया है। शर्मा ने कहा कि जिनके कार्ड चोरी हुए हैं, उनके साथ अन्याय हुआ है। हालांकि कुछ देर बहस के बाद मामला शांत हो गया। चीफ इलेक्शन ऑफिसर डॉ. राजकुमार राठौड़ ने बताया कि 1022 विद्यार्थियों में से 976 ने वोटिंग की। यहां अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में यश खंडेलवाल, गौरव सुमन, उपाध्यक्ष के लिए राकेश गहलोत, अशोक पटेल, महासचिव के लिए पंकज कटारिया, अनराज मीणा, संयुक्त सचिव में मोहित चौधरी, अरविंद नागा, स्पोर्ट्स सचिव में विरेंद्रसिंह खींचड़, अर्पित शुक्ला, लिट्रेसी सचिव के लिए सुजाता यादव, मोहम्मद दानिश, सांस्कृतिक सचिव के लिए पूजा, दिव्या लता, यूनिवर्सिटी रिप्रजेंटेटिव के लिए धर्मवीर यादव, साहिल सोनी, गर्ल्स रिप्रजेंटेटिव के लिए अंजू चारण, भावना शर्मा उतरे हैं।