scriptटिड्डी दल के हमले से लाखों की फसल चौपट | Crop destroyed due to grasshopper attack | Patrika News
जोधपुर

टिड्डी दल के हमले से लाखों की फसल चौपट

बालेसर (जोधपुर). बालेसर उपखंड क्षेत्र में 2 दिन से लगातार टिड्डी दल के हमले से दो दर्जन गांव में लाखों रुपए की फसल चट हो गई है।

जोधपुरJan 29, 2020 / 12:19 am

pawan pareek

Crop destroyed due to grasshopper attack

टिड्डी दल के हमले से लाखों की फसल चौपट

बालेसर (जोधपुर). बालेसर उपखंड क्षेत्र में 2 दिन से लगातार टिड्डी दल के हमले से दो दर्जन गांव में लाखों रुपए की फसल चट हो गई है। वहीं कई गांवों में टिड्डी दल का पड़ाव होने से किसानों की नींद उड़ गई है।

बालेसर उपखंड क्षेत्र में सोमवार शाम को धीरपुरा सहित अन्य आसपास गांव में पहुंचे टिड्डी दल ने रात भर में लाखों रुपए की खड़ी फसल एवं पेड़- पौध चट कर दी। सूचना मिलने पर प्रशासन एवं टिड्डी दल नियंत्रण दल की टीमें मंगलवार सुबह जल्दी पहुंची तथा टीम ने कीटनाशक का छिडक़ाव शुरू किया। तब तक टिड्डी दल ने फसलों को चौपट कर दिया था। किसान टिड्डी दल को उड़ाते नजर आए।
टिड्डी दल ने धीरपुरा, मोकमगढ़, मेहताबगढ़, खिरजा खास, खिरजा फतेह सिंह, कुई जोधा, खागला, बालेसर सत्ता, दुधा बेरा सहित आसपास दो दर्जन गांव में दिन भर टिड्डी दल के बार-बार हमले से कई हेक्टेयर भूभाग में खड़ी फसल एवं पेड़-पौधे चट कर दिया है।
वहीं टिड्डी दल नियंत्रण विभाग एवं कृषि विभाग की टीमों ने गांव-गांव घूमकर ाकीटनाशक का छिडक़ाव किया, लेकिन संख्या अधिक होने से टिड्डी दल बार-बार उड़ान भर लेता है जिससे नियंत्रण में आना मुश्किल हो रहा है।
जिला कलक्टर ने किया दौरा
बालेसर उपखंड क्षेत्र में टिड्डी दल के हमले की सूचना से जिला कलक्टर जोधपुर प्रकाश राजपुरोहित धीरपुरा व खिरजा खास सहित कई गांव में पहुंचे जहां बालेसर उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, तहसीलदार आईदान पवार, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व पटवारी भी पहले से मौके पर पहुंच चुके थे।
जिला कलक्टर ने स्थानीय प्रशासन एवं टिड्डी दल नियंत्रण विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों से बातचीत की तथा समस्त गांव में कीटनाशक छिडक़ाव करने के निर्देश दिए तथा कि डीजल के हमले से प्रभावित गांव के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित थे।

Hindi News / Jodhpur / टिड्डी दल के हमले से लाखों की फसल चौपट

ट्रेंडिंग वीडियो