scriptहरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: सियासी सरगर्मियां हुई तेज, चुनाव परिणाम को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा | Congress will form the government with majority in Haryana assembly elections 2024- Sachin Pilot | Patrika News
जोधपुर

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: सियासी सरगर्मियां हुई तेज, चुनाव परिणाम को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा

Haryana Assembly Elections 2024: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

जोधपुरSep 13, 2024 / 06:20 pm

Suman Saurabh

Congress will form the government with majority in Haryana assembly elections- Sachin Pilot

Sachin Pilot

Sachin Pilot News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। पार्टियों ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी गई है। कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। प्रचारकों की सूची जारी होने के अगले दिन सचिन पायलट जोधपुर के दौरे पर थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

हरियाणा में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दावा किया है कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उसका गठबंधन भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दो राज्यों में चुनाव चल रहे हैं जहां प्रचार चालू हो चुका है। हरियाणा में दस साल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। ऐन मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बदलकर अपनी हार स्वीकार की है और जो माहौल पूरे हरियाणा में बना हैं उसको देखकर कहा जा सकता है कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी।

कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलना जानती है

पायलट ने कहा “मुझे लगता है ऐतिहासिक बहुमत हरियाणा की जनता कांग्रेस पार्टी को देगी और एक बार वहां पर दोबारा कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। जम्मू कश्मीर के अंदर हमारे गठबंधन है और वहां बहुत सारे राजनीतिक षड्यंत्र रचे गए हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि तीन चरण का चुनाव होगा और जब मतगणना होगी उसके बाद वहां पर दोबारा कांग्रेस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बनेगी।”
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एक राष्ट्रीय गठबंधन बना है वह लगातार आगे बढ़ रहा है, हम लोगों ने हरियाणा में भी कम्युनिस्ट पार्टी को एक सीट दी है यह इस बात को दिखलाता है कि कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलना जानती है। आगे चल भी रही है। बाकी दो राज्य झारखंड एवं महाराष्ट्र, वहां पर भी चुनाव होने हैं। वह पार्टी वह सरकार जो एक राष्ट्र एक चुनाव कराने का दावा कर रहे थे, वैसा माहौल नहीं बना पा रहे हैं जहां निर्वाचन आयोग चार राज्यों के चुनाव एक साथ करा सकता है।

राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर सरकार के रवैये में आया बदलाव

पायलट ने कहा, ” राजस्थान में विधानसभा के उपचुनाव होने बाकी हैं और उत्तरप्रदेश में उपचुनाव होने है। उसकी भी घोषणा अभी हुई नहीं है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जिस तरह का सरकार का रवैया रहा हैं। सदन और सदन के बाहर तमाम मुद्दों पर सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है। जो बहुमत का अहंकार पिछले दस साल से था वह जनता ने गत चार जून को उतार दिया है। इसके बाद एक नई सच्चाई नई असलियत देश के सामने आई है।”

Hindi News / Jodhpur / हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: सियासी सरगर्मियां हुई तेज, चुनाव परिणाम को लेकर सचिन पायलट ने किया बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो