scriptCollege Admission: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आज से | College Admission: Admission process in state government colleges starts today | Patrika News
जोधपुर

College Admission: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आज से

– 1 जुलाई से शुरू होगी कक्षाएं

जोधपुरJun 09, 2024 / 07:27 pm

Gajendrasingh Dahiya

जोधपुर. प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष (सेमेस्टर प्रथम) के पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है। 12वीं पास अभ्यर्थी ई-मित्र अथवा व्यक्तिगत रूप से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून रखी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कॉलेज आयुक्तालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित किया है।

यह रहेगी प्रवेश प्रक्रिया

– 10 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू

– 19 जून आवेदन की अंतिम तिथि

– 22 जून तक महाविद्यालय आवेदन पत्रों का करेंगे सत्यापन

– 24 जून को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची
– 27 जून तक कॉलेजों में दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर शुल्क जमा होगा

– 28 जून को प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची

– 29 जून को वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन
– 1 जुलाई से कक्षाएं शुरू

एक जुलाई से शुरू होगी कक्षाएं

इस बार जून महीने में ही पहली प्रवेशित सूची की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। ऐसे में कॉलेज आयुक्तालय 1 जुलाई से ही स्नातक प्रथम वर्ष का शिक्षण कार्य शुरू कर देगा यानी कक्षाएं शुरू हो जाएगी। रिक्त रही सीटों पर दिद्वतीय और तृतीय प्रवेश सूची के विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया जुलाई में चलती रहेगी।

Hindi News / Jodhpur / College Admission: प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आज से

ट्रेंडिंग वीडियो