सीएम बोले- मैंने भी B.ED की थी… युवाओं के दर्द और कष्ट समझ सकता हूं
सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के भ्रष्टाचार के कार्यकाल में युवाओं ने कई कष्ट झेले हैं। मैं आपके दर्द और कष्ट समझ सकता हूं। मैंने भी B.ED की थी सोचा था कि समाज की सेवा कर सकूंगा। मुझे पता है किसी साधारण परिवार के लिए नौकरी का महत्व क्या होता है? पूरा परिवार खुश होता है। एक दूसरे को बधाई देते हैं। मैं प्रदेश के युवाओं को आश्वस्त करना चाहता हूं। हमने भर्ती माफिया के खिलाफ कदम उठाए। नतीजे आपके सामने है।
पेपर लीक माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पूरा नेटवर्क तोड़ दिया है। सबको पता चल गया है कि राजस्थान की धरती पर युवाओं के साथ कोई धोखा नहीं कर सकते।
मुख्यमंत्री ने समारोह में वर्चुअल जुड़े प्रदेश के जैसलमेर, हनुमानगढ़, कोटा, दौसा व डूंगरपुर जिले में नियुक्ति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से भी संवाद किया। उन्होंने टैबलेट वितरण, व्यवसायिक टूल कीट, स्कूटी और साइकिल वितरण की शुरुआत की।