scriptमहिला प्रोफेसर को Digital Arrest का मामला, लखनऊ से खाताधारक गिरफ्तार | Patrika News
जोधपुर

महिला प्रोफेसर को Digital Arrest का मामला, लखनऊ से खाताधारक गिरफ्तार

– आईआइटी की महिला प्रोफेसर से की थी 23.22 लाख रुपए की वसूली

जोधपुरSep 17, 2024 / 11:33 pm

Vikas Choudhary

Digital arrest manu garg

आरोपी मनु गर्ग

जोधपुर.

करवड़ थाना पुलिस ने आईआईटी की महिला प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 23.22 लाख रुपए वसूलने के मामले में खाता धारक को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक से डेढ़ लाख रुपए मासिक कमीशन के बदले तीन माह पहले बैंक खाता साइबर ठगों को किराए पर दे रखा था। मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह ने बताया कि पंजाब में पटियाला निवासी अमृतापुरी यहां आईआईटी की प्रोफेसर है। उससे साइबर ठगी व डिजिटल अरेस्ट के मामले में उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले के न्यू अलीगंज निवासी मनु गर्ग (40) पुत्र सूर्यप्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करने पर तीन दिन के रिमाण्ड पर भेजने के आदेश दिए गए। उससे पूछताछ में गिरोह के सरगना के संबंध में कुछ सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि एक अगस्त को प्रोफेसर अमृतापुरी के मोबाइल में सात अलग-अलग नम्बर से कॉल आए थे। ठग ने महिला से कहा था कि मुम्बई एयरपोर्ट पर आए पार्सल में एमडीएम ड्रग्स, पासपोर्ट व क्रेडिट कार्ड मिले हैं। फिर उसने कॉल कथित क्राइम ब्रांच में ट्रसंफर कर दी। वहां के एक व्यक्ति ने खुद को अधिकारी बताकर मनी लाॅन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। जांच व जेल जाने को धमकाया गया। मोबाइल वीडियो कॉल पर रख उसे सर्विलांस में रखा। गिरफ्तारी का डर दिखाकर दस दिन तक उसे सर्विलांस यानि डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया था। खाते में जमा राशि का 98 प्रतिशत एक डिटेक्टिव खाते में जमा करवाने का झांसा दिया, लेकिन नेट बैंकिंग से ऐसा नहीं हो पाया। तब ठग गैंग के दबाव में सहायक प्रोफेसर से चेक बुक जारी करवाई। इससे आरटीजीएस के मार्फत एक खाते से 11.97 लाख रुपए और दूसरी बैंक के खाते से 11.25 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए थे। पुलिस में शिकायत करने पर 500 और पांच हजार रुपए ही होल्ड करवाए जा सके थे।

तीन माह में डेढ़ करोड़ रुपए का लेन-देन

आरोपी कमीशन के बदले इंश्याेरेंस एजेंट व ट्रेडिंग का कार्य करता है। उसने जून में लखनऊ की यस बैंक में एक प्राइवेट लिमिटेड नामक फर्म का खाता खुलवाया था। जिसे जून में एक से डेढ़ लाख रुपए मासिक पर साइबर ठग को किराए पर दे दिया गया था। ठग तीन माह में डेढ़ करोड़ रुपए का लेन-देन इस खाते से कर चुके।

Hindi News / Jodhpur / महिला प्रोफेसर को Digital Arrest का मामला, लखनऊ से खाताधारक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो