मुख्य फायर ऑफिसर जयसिंह ने बताया कि हरिजन बस्ती में दो मंजिला मकान है, जिसमें प्लास्टिक पाइप, फ्रिज के कम्प्रेसर व अन्य सामान का गोदाम बना हुआ है। सुबह 8.30 बजे मकान में आग लग गई।प्लास्टिक का सामान चपेट में आने से आग भीषण हो गई। देखते ही देखते लपटें आसमान छूने लगी। आस-पास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मकान में सो रहे श्रवण को सुरक्षित बाहर निकाला।
नागौरी गेट से चार दमकलें मौके पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाने में जुट गईं। प्रथम मंजिल पर रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। आग तेजी से फैलने लगी। इससे एकबारगी हड़कम्प मच गया। लपटें आसमान छूने लगी। तब शास्त्रीनगर और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड अग्निशमन केन्द्र से दो-दो दमकलें और बुलाईं गईं। आठ दमकलों के साथ कर्मचारी राहत कार्य में जुटे। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है, लेकिन अग्निशमन कर्मचारियों को बिजली के पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।