scriptराजस्थान के इस शहर में बंद हो सकती हैं ये बसें, जानिए फिर कैसे होगा सफर | BRTS bus operations may be suspended in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस शहर में बंद हो सकती हैं ये बसें, जानिए फिर कैसे होगा सफर

Rajasthan News: जल्द ही प्रधानमंत्री ई-बस की सेवा शुरू हो जाएगी। उसके तहत शहर में 100 बसों का संचालन किया जाएगा।

जोधपुरJun 19, 2024 / 12:39 pm

Rakesh Mishra

BRTS BUS
Rajasthan News: जोधपुर शहरवासियों को सस्ते सफर की सुविधा देने वाली बीआरटीएस बसों के संचालन को लेकर संशय बना हुआ है। नगरीय निकाय विभाग की ओर से प्रदेश में सभी बस सर्विसेज की स्थिति और उन्हें चलाने के लिए 20 जून तक प्रस्ताव मांगे हैं। इस पर जोधपुर बस सर्विस के नोडल रहे नगर निगम उत्तर के आयुक्त ने बताया कि वे 6 दिसंबर 23 तक ही बस संचालक की देनदारियों की रिपोर्ट भेजेंगे।
इधर, करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बकाया होने के चलते बस संचालक प्रवीण पवार ने अफसरों को ईमेल से पत्र भेजकर 15 दिन का नोटिस दिया है। इसके बाद बसों को बंद करने की बात कही है। राजस्थान परिवहन आधारभूत विकास निधि की 20 जून को होने वाली बैठक के लिए निगम उत्तर केवल 6 दिसंबर तक बसों के संचालन पर खर्च राशि का प्रपोजल बनाएगा। भविष्य में बीआरटीएस बसों के संचालन के लिए कोई प्रपोजल नहीं बनाया जा रहा है।

100 ई बसें चलेंगी

कुछ माह में प्रधानमंत्री ई-बस की सेवा शुरू हो जाएगी। उसके तहत शहर में 100 बसों का संचालन किया जाएगा। इस कार्य के लिए पूरा रोडमैप और डीपीआर सरकार के पास भेजी जा चुकी है। इसके लिए कार्य भी शुरू किया जा चुका है। आयुक्त का कहना है कि वैसे भी बीआरटीएस बसें वर्ष 2011 से चल रही हैं, तो सरकारी नियम के हिसाब से अब ये बसें सड़कों पर दौड़ने के लायक नहीं बची हैं।
बीआरटीएस बसों के संचालन के लिए कोई नया प्रपोजल नहीं भेजा जाएगा। पूर्व की देनदारियों की ही रिपोर्ट भेजी जाएगी। वैसे भी शहर में जल्द ही ई-बसों का संचालन शुरू होगा। इसलिए अब इन बसों की कोई जरूरत नहीं।
  • अतुल प्रकाश, आयुक्त, नगर निगम उत्तर
यह भी पढ़ें

Jodhpur Crime : एसयूवी से ट्रक को टक्कर मारी, चालक से मारपीट, 65 हजार लूटे

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस शहर में बंद हो सकती हैं ये बसें, जानिए फिर कैसे होगा सफर

ट्रेंडिंग वीडियो