थानाधिकारी शकील अहमद ने बताया कि गंगाणा में सिंधी बस्ती निवासी नजीर खां (35) पुत्र सुल्तान खां का शव मिला है। जांच के बाद शव मोर्चरी भेजा गया है। शरीर पर कोई बाहरी चोट नजर नहीं आ रही है। शराब के अधिक सेवन से भी मौत हो सकती है। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या का कारण पता लग पाएगा।
एक दिन पूर्व लौटा था रामदेवरा से, साथी संग शराब पी
परिजन जफर खान का कहना है कि मृतक नजीर खां ट्रैक्टर टैंकर चलाता है। जातरुओं की सेवा के लिए वह रामदेवरा गया था, जहां से वह मंगलवार को ही घर लौटा था। सुबह वह और तीन अन्य युवक फिल्म सिटी क्षेत्र में खाली भूखण्ड पर गए थे और शराब पी थी। पड़ोस में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार ने उन्हें टोका भी था। दोपहर बाद एक-दो युवक चले गए थे। अन्य साथी ने उसे बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया था। इसके बाद उसे वहीं छोड़कर अन्य साथी भी चले गए थे। फिर जब ठेकेदार ने संभाला तब तक नजीर की मौत हो चुकी थी। ठेकेदार ने ही पास ही कॉलोनी में सूचना दी। वे मौके पर आए और मृतक की शिनाख्त की। परिजन का कहना है कि मृतक के सीने से नीचे का हिस्सा और दोनों हाथ काले हो रखे हैं। बाहरी चोट नहीं है। साथी युवक भी गायब है। अंदेशा है कि किसी जहरीले पदार्थ से उसकी मौत हुई होगी।