जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने बताया कि हाईकोर्ट की अनुमति मिलने के बाद गत 18 दिसम्बर को आसाराम को इलाज के लिए पुणे के पास आयुर्वेद अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिन तक उपचार करवाया गया। जेल से पुणे और वापस जेल तक लाने के दौरान वो पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की लाइन से चालानी गार्ड की हिरासत में रहा। इलाज के बाद आसाराम को बुधवार को छुट्टी दी गई। इस पर वो मुम्बई हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से हवाई मार्ग से दोपहर में जोधपुर आए। चालानी गार्ड उन्हें सीधे जोधपुर सेन्ट्रल जेल ले गए और फिर से जेल दाखिल करवाया। गौरतलब है कि इलाज के लिए आवेदन करने पर हाईकोर्ट में आसाराम को 15 दिन की पैरोल व दो दिन यात्रा की अनुमति दी थी। इससे पहले भी आसाराम को पुणे के पास आयुर्वेद अस्पताल ले जाया गया था।