scriptBig Accident : मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दम्पती व मां की मृत्यु | Big Accident : Couple and mother die while returning from temple visit | Patrika News
जोधपुर

Big Accident : मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दम्पती व मां की मृत्यु

– बाड़मेर हाईवे पर कार व ट्रेलर में ​भिड़ंत, दादा और पोती की हालत गंभीर, एम्स में भर्ती

जोधपुरNov 05, 2024 / 11:46 pm

Vikas Choudhary

husband wife and mother died

मृतक पति रमेश, पत्नी पार्वती व मां इन्द्रा

जोधपुर.

बोरानाडा थानान्तर्गत बाड़मेर हाईवे पर भाण्डू गांव के पास मंगलवार दोपहर सवा तीन बजे कार व ट्रेलर की भिड़ंत में कार में सवार दम्पती व मां की मौत हो गई। हादसे में दादा, पोता व पोती भी घायल हो गए। इनमें दादा व पोती की हालत गंभीर बताई जाती है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित के अनुसार नागौर जिले में मेड़ता सिटी निवासी कैलाश सैन अपने पुत्र रमेश और परिवार के साथ कार से बालोतरा जिले में जसोल माता के दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद मेड़ता सिटी लौट रहे थे। रमेश कार चला रहा था। बाड़मेर हाईवे पर भाण्डू से आधा किमी जोधपुर की तरफ पहुंचे तो सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर से कार की भिड़ंत हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर काफी दूर तक कार को घसीटते ले गया। फिर सड़क से उतरने के बाद कार व ट्रेलर पलट गए। कार चकनाचूर हो गई। आस-पास के लोग मौके पर जमा हुए और काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। लेकिन तब तक मेड़ता सिटी निवासी चालक रमेश (28) पुत्र कैलाश सैन की मृत्यु हो चुकी थी।
गंभीर घायल पार्वती, इन्द्रा, गर्वित, खुशी, कैलाश और सुमित को वहां से निकल रहे वाहनों की मदद से एम्स ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में पार्वती (26) पत्नी रमेश व इन्द्रा (48) पत्नी कैलाश की मृत्यु हो गई। घायल गर्वित (4) पुत्र रमेश, खुशी (4) व दादा कैलाश (48) पुत्र जयवरीलाल को एम्स में भर्ती कराया गया है। इनमें से कैलाश व पोती खुशी की हालत गंभीर बताई जाती है। हेड कांस्टेबल करनाराम व अन्य पुलिसकर्मी एम्स पहुंचे और परिजन को सूचित कर शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

हाईवे पर जाम

हादसे से एकबारगी बाड़मेर हाईवे पर भीड़ हो गई, जिससे वहां जाम लग गया। पुलिस ने पहले क्षेत्रवासियों और फिर क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात सुचारू कराया।

चालक ने अपनी तरफ कार मोड़ते ही ट्रेलर से भिड़ी

एएसआई भंवरलाल ने बताया कि भाण्डू से निकलते ही मानसिक बीमार एक व्यक्ति अचानक हाईवे पर आ गया था। चालक रमेश ने उससे बचाने के लिए कार को अपनी तरफ घुमा ली। तभी सामने से ट्रेलर से भिड़ंत हो गई।

युवक सुरक्षित बचा

हादसे के दौरान नागौर में रियां निवासी सुमित (21) पुत्र जितेन्द्र सैन भी कार में सवार था। कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई, लेकिन गनीमत रही कि सुमित सुरक्षित बच गया। कांच चुभने से उसका पांव चोटिल हुआ है।

Hindi News / Jodhpur / Big Accident : मंदिर के दर्शन कर लौट रहे दम्पती व मां की मृत्यु

ट्रेंडिंग वीडियो