शिव मंदिरों में विशेष अनुष्ठान-फूलमंडलियां व शिव परिवार की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। कटला बाजार स्थित प्राचीन शिवालय अचलनाथ, सिवांचीगेट भूतेश्वर महादेव, चांदपोल के बाहर रामेश्वरनाथ सिद्धपीठ, जालोरीबारी बड़लेश्वर महादेव, पीपलेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर वन क्षेत्र में भूतनाथ, भोगीशैल पहाडि़यों में मंडलनाथ, बैजनाथ, सोजतीगेट के भीतर स्थित भोमेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह महारूद्राभिषेक व विशेष श्रृंगार हुए। शाम को हुई महाआरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं, उम्मेद उद्यान िस्थत शिव मंदिर में महादेव रुद्राभिषेक व विशेष दर्शन कराए गए।
मण्डोर पंचकुण्ड िस्थत सुखेश्वर महादेव मंदिर में भगवन शिव के रुद्राभिषेक के बाद शाम को ऋतु पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया।
पब्लिक पार्क में फलों से किया श्रृंगार पब्लिक पार्क स्थित शिव मंदिर में संदीप चौहान, नीरज सिंहल आदि ने दुग्धाभिषेक किया। शाम को फूल मंडली व फलों से श्रृंगार किया गया व मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। शाम को अमरनाथ गुफा झांकी के दर्शन कराए गए।