scriptTrain News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इस ट्रेन को 29 नवंबर तक कर दिया है रद्द, जानिए कारण | Barmer-Jammutvi Shalimar Express canceled till 29 November | Patrika News
जोधपुर

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इस ट्रेन को 29 नवंबर तक कर दिया है रद्द, जानिए कारण

Indian Railway News: गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी से 26 नवंबर तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस भी 29 नवंबर तक कुल बारह ट्रिप रद्द कर दी गई है।

जोधपुरNov 20, 2024 / 11:18 am

Rakesh Mishra

shalimar express cancelled
shalimar express cancelled: बाड़मेर से चलकर जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को 29 नवंबर तक रद्द किया गया है। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के सेनेहवाल-अमृतसर सेक्शन के चिहेरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी से 26 नवंबर तक पूर्ण रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस भी 29 नवंबर तक कुल बारह ट्रिप रद्द कर दी गई है।

चेन्नई एग्मोर-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन

वहीं दक्षिण रेलवे की ओर से पुनर्विकास कार्य के लिए चेन्नई एग्मोर-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर के स्थान पर चेन्नई एग्मोर-ताबरम-चेन्नई एग्मोर के बीच संचालित होगी।
मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी संख्या 22663 ताबरम-जोधपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 23 नवंबर से ताबरम से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर अपराह्न 3.20 बजे आकर 3.30 बजे रवाना होकर अपने निर्धारित समय पर जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22664 जोधपुर-ताबरम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 26 नवंबर से जोधपुर से अपने निर्धारित समय पर रवाना होकर चेन्नई एग्मोर स्टेशन पर शाम 4.10 बजे पहुंचेगी। यहां से 4.20 बजे प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे ताबरम पहुंचेगी।

Hindi News / Jodhpur / Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इस ट्रेन को 29 नवंबर तक कर दिया है रद्द, जानिए कारण

ट्रेंडिंग वीडियो