scriptTrain News: अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर होगा आसान, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा | Railway News: Traveling without reservation will be easy, general coaches will be added in trains | Patrika News
जोधपुर

Train News: अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर होगा आसान, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा

Indian Railway News: रेलवे बिना रिजर्वेशन सामान्य (जनरल) श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को आसान बना रहा है। रेलवे ने जनरल कैटेगरी के करीब 600 डिब्बों को बेड़े में शामिल किया है।

जोधपुरNov 21, 2024 / 10:49 am

Rakesh Mishra

Train news
Indian Railway News: रेलवे बिना रिजर्वेशन सामान्य (जनरल) श्रेणी के डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के सफर को आसान बना रहा है। रेलवे ने जनरल कैटेगरी के करीब 600 डिब्बों को बेड़े में शामिल किया है।
रेलवे की ओर से देश के सभी जोन की ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के डिब्बे चरणबद्ध जोड़े जा रहे हैं। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे की 10 ट्रेनों में जनरल डिब्बे जोड़े जाएंगे। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना व प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार रेलवे अगले दो वर्षों में जनरल कैटेगरी के ऐसे दस हजार से भी ज्यादा कोच देशभर की ट्रेनों में जोड़ने के लिए काम कर रहा है। इन कोच से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

तैयार होंगे एक हजार से ज्यादा कोच

बीते जुलाई से अक्टूबर के तीन माह के दौरान जनरल कैटेगरी के 583 नए कोचों का निर्माण कर 229 नियमित ट्रेनों में जोड़ा गया है। नवम्बर माह के अंत तक इस श्रेणी के एक हजार से ज्यादा नए कोच तैयार होकर रेलवे के बेड़े में जुडेंगे। इन्हें 647 नियमित ट्रेनों में जोड़ा जाएगा। ये नवनिर्मित कोच एलएचबी के होंगे। पारम्परिक आईसीएफ रेल डिब्बों के मुकाबले ये नए एलएचबी कोच अपेक्षाकृत हल्के और मजबूत होंगे।

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे जनरल कोच

  • 20487-88 मालाणी एक्सप्रेस।
  • 20489-90 बाड़मेर-मथुरा एक्सप्रेस।
यह भी पढ़ें

Anita Murder Update: कैसे सुलझेगी अनिता चौधरी मर्डर केस की गुत्थी, अब पुलिस को लगा डबल झटका!

Hindi News / Jodhpur / Train News: अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर होगा आसान, रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो