scriptजोधपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, गणेश मंदिर की तलहटी में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क और एक्टिविटी साइट! | amusement park and water activity site developed at ganesh mandir | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, गणेश मंदिर की तलहटी में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क और एक्टिविटी साइट!

रातानाडा गणेश मंदिर परिसर को सिटी टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए एक और प्रयास जोधपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू किया है। मंदिर की तलहटी परिसर में नया एम्यूजमेंट पार्क व वाटर एक्टिविटी की कवायद शुरू की गई है।

जोधपुरJan 21, 2020 / 10:51 am

Harshwardhan bhati

amusement park and water activity site developed at ganesh mandir

जोधपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, गणेश मंदिर की तलहटी में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क और एक्टिविटी साइट!

अविनाश केवलिया/जोधपुर. रातानाडा गणेश मंदिर परिसर को सिटी टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित करने के लिए एक और प्रयास जोधपुर विकास प्राधिकरण ने शुरू किया है। मंदिर की तलहटी परिसर में नया एम्यूजमेंट पार्क व वाटर एक्टिविटी की कवायद शुरू की गई है। इसके लिए हाल ही में एक्सप्रेशन ऑफ इंटे्रस्ट निजी कंपनियों से मांगे गए हैं। यह साइट शहर में दूसरे एम्यूजमेंट पार्क व तीसरी वाटर एक्टिविटी के रूप में प्रख्यात हो सकती है।
वाटर एक्टिविटी
गणेश मंदिर तहलटी के पुराने तालाब में बोटिंग व अन्य वाटर एक्टिविटी शुरू करने की कवायद की जा रही है। इसके लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस तालाब में पहले से ही म्युजिकल फाउंटेन लगाया जा चुका है।
एम्यूजमेंट पार्क
तालाब के सामने की जगह पर ही एम्यूजमेंट पार्क विकसित करने की तैयारी है। खाली पड़े भूखंड पर बच्चों के लिए झूले व कैफेटेरिया सहित अन्य एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्लान तैयार किया गया है।
सिटी टूरिज्म के लिए अगले छह माह में यह कवायद
1. सुरपुरा रिक्रियेशन सेंटर – सुरपुरा बांध में वाटर एक्टिविटी शुरू करने के साथ समीप ही एम्यूजमेंट पार्क व उद्यान विकास की तैयारी की जा रही है। इसके लिए डीपीआर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। इस रिक्रियेशन सेंटर को आगामी छह माह में पूरा करने का लक्ष्य है।
2. कायलाना डवलपमेंट प्लान – कायलाना में वाटर एक्टिविटी के लिए टैंडर प्रक्रिया आरटीडीसी की ओर से अपनाई गई है। इसमें बोटिंग के साथ अन्य वाटर स्पोट्र्स एक्टिविटी भी प्रस्तावित है। साथ ही कायलाना के आस-पास बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित करना भी पाइप लाइन में शामिल है। यह डवलपमेंट प्लान भी आगामी छह माह में पूरा करना है।
इनका कहना है…
अभी तीन दिन पहले ही बैठक की थी। इसमें कंपनियों से चर्चा की है। गणेश मंदिर तलहटी में एम्यूजमेंट पार्क व वाटर एक्टिविटी के लिए कवायद कर रहे हैं। अभी दरें फाइनल करना बाकी है।
– हरभान मीणा, सचिव, जेडीए जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर को मिलने वाली है बड़ी सौगात, गणेश मंदिर की तलहटी में बनेगा एम्यूजमेंट पार्क और एक्टिविटी साइट!

ट्रेंडिंग वीडियो