अब भाजपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति लगवाई और उन्हें मान दिया। यह बात देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कही। वे सर्किट हाउस परिसर में सरदार पटेल की मूर्ति अनावरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
स्टमेंट’, Rising Rajasthan को लेकर गहलोत ने शेयर किए अपने अनुभव शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक परिवार की भक्ति में रची बसी कांग्रेस पार्टी ने सरदार पटेल की याद में कोई स्मारक तक नहीं बनाया। सालों तक दबाने का प्रयास किया, लेकिन सत्य को कोई दबा नहीं सकता। सूरज की तरह दैदिप्यमान होकर आता है। सरदार पटेल ने खुद कभी नाम – प्रसिद्धी की चिंता नहीं की। अगर वे नहीं होते तो 556 से ज्यादा रियासतें एक होकर भारत का नक्शा नहीं दिखता।
जोधपुर के साथ गुजरात व राजस्थान की कई रियासतों को एकजुट कर भारत में शामिल किया। जोधपुर में लगी यह प्रतिमा कई पीढियों तक युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी। इस बार उसकी 150की जयंती को दो वर्ष मनाने का निर्णय किया है।