scriptGang Rape in Jodhpur: जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस की गिरफ्त में आए 2 आरोपी | Allegations of gang rape of a minor in Jodhpur, Rajasthan | Patrika News
जोधपुर

Gang Rape in Jodhpur: जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस की गिरफ्त में आए 2 आरोपी

Gang Rape in Jodhpur: जोधपुर शहर के एक बड़े सरकारी अस्पताल में गैंगरेप का मामला सामने आया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जोधपुरAug 27, 2024 / 02:32 pm

Rakesh Mishra

gang rape in jodhpur
Gang Rape in Jodhpur: जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस की गिरफ्त में आए 2 आरोपी पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में परिजन की डांट लपट से नाराज होकर बिना बताए घर से निकली एक किशोरी से दो युवकों ने महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में सामूहिक बलात्कार किया। दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज में बताया कि 15 साल की एक लड़की को घर वालों ने किसी बात पर डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह रविवार शाम घर से बिना बताए निकल गई थी। ‌‌
वह रात को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर पहुंची, जहां दोनों युवकों ने लड़की को अकेली देखा। दोनों आरोपी बहला फुसलाकर लड़की को अस्पताल परिसर के पीछे कैदी वार्ड के पास स्थित कोठरीनुमा जगह ले गए, जहां दोनों युवाओं ने बारी-बारी से किशोरी के साथ बलात्कार किया‌। फिर उसे छोड़ दिया‌। उधर, पीड़िता के घर से गायब होने का पता लगा तो पिता व अन्य परिजन ने तलाश की, लेकिन किशोरी नहीं मिली। पिता ने पुलिस को सूचना दी और बहला फुसलाकर भगा ले जाने की एफआईआर दर्ज करवाई।‌
पीड़िता दूसरे दिन शाम को अस्पताल परिसर के आस पास अकेले घूमते मिली‌। पुलिस उसे थाने ले गई और परिजन को थाने बुलाया। पुलिस ने पीड़िता से जांच व बयान लिए तो उसने दो युवकों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया। पुलिस ने बहला फुसलाकर ले जाने की एफआईआर में सामूहिक बलात्कार और पोक्सो की धाराएं जोड़ी। पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किए और मेडिकल करवाया।

एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए

सहायक पुलिस आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गई है‌। एफएसएल ने मंगलवार को वारदातस्थल की जांच की और साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपियों की पहचान करने के बाद संभावित ठिकानों पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Hindi News / Jodhpur / Gang Rape in Jodhpur: जोधपुर में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस की गिरफ्त में आए 2 आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो