कई पुरस्कारों से सम्मानित और पिछले पचास वर्षों से सृजनरत हिन्दी गीत परंपरा के लोकप्रिय कवि किशन दाधीच सामाजिक सरोकारों की कविताएं लिखते हैं। लोग उन्हें रंगकर्म, स्तंभ लेखन, टिप्पणियां, साहित्य विमर्श, संवाद और गोष्ठियों के हवाले से भी जानते हैं। वे राजस्थान साहित्य अकादमी की पत्रिका मधुमती के गीत विशेषांक के संपादक भी रहे।
जोधपुर निवासी राजस्थानी के प्रतिष्ठित कवि डॉ.आईदानसिंह भाटी अपनी प्रभावी और सरस कविताओं के कारण बहुत लोकप्रिय हैं। उन्होंने महात्मा गांधी की आत्मकथा और टैगोर की कविताओं का राजस्थानी में अनुवाद किया है। उन्हें राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी उदयपुर और साहित्य अकादमी नई दिल्ली सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।