उदयमंदिर थानान्तर्गत राइकाबाग की एक कॉलोनी स्थित मकान से एक चोर ने मोपेड, मोबाइल व स्मार्ट वॉच चोरी करने के बाद युवती को व्हॉट्सऐप कॉल कर वापस लौटाने के बदले 80 हजार रुपए मांगे। अन्यथा उसने मोबाइल से फोटो वायरल करने की धमकियां दी।
पुलिस के अनुसार राइकाबाग निवासी एक युवती ने अपने मकान में नकबजनी की एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सुबह छह बजे उसके मकान के अंदर खड़ी मोपेड चोर ने चुरा ली। मोपेड बाहर खड़ी कर चोर दुबारा मकान में घुसा और कमरे में जाकर मोबाइल, दो स्मार्ट वॉच व पर्स चुरा लिया। मोबाइल में युवती के अनेक फोटो भी थे। जिन्हें देखने के बाद युवक ने युवती को व्हॉट्सऐप कॉल किया और चोरी का सामान लौटाने के बदले 80 हजार रुपए की मांग की। ऐसा न करने पर फोटो वायरल व मोपेड में तोड़-फोड़ करने या बेचने की धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।