2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Affim: 136 किलो अफीम की जोधपुर में होनी थी सप्लाई

Affim: मणिपुर में पुलिस ने ट्रक से 138 पैकेट्स में जब्त किया था करोड़ों का अफीम, सांगरिया क्षेत्र के तस्कर ने मंगवाया था अफीम

less than 1 minute read
Google source verification
Affim: 136 किलो अफीम की जोधपुर में होनी थी सप्लाई

Affim: 136 किलो अफीम की जोधपुर में होनी थी सप्लाई

Affim: जोधपुर. मणिपुर के मिथूथोंग क्षेत्र में ट्रेलर से जब्त 136 किलो अफीम जोधपुर के एक तस्कर ने मंगवाई थी, जो पकड़ में नहीं आ सका है। स्थानीय पुलिस ने संभावित ठिकानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका सुराग तक नहीं लग पाया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मणिपुर पुलिस ने गत सप्ताह एक ट्रेलर रोककर सघन तलाशी ली थी। ट्रेलर में बने गोपनीय बॉक्स में 138 पैकेट्स मिले थे। इनमें 136 किलो अफीम जब्त की गई थी, जिसकी लागत करोड़ों रुपए मंं आंकी गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ में सामने आया कि जोधपुर में उसके एक साझेदार ने अफीम की खेप मंगाई थी। इम्फाल में एक व्यक्ति ने चालक को अफीम की खेप दी थी। जो वह ट्रेलर में बने गोपनीय बॉक्स में छुपाकर जोधपुर के लिए रवाना हुआ था।


ट्रेलर से जब्त अफीम जोधपुर लाई जानी थी। पुलिस को अंदेशा है कि यह खेप जोधपुर के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में अफीम की सप्लाई होनी थी। पूरे मामले में सांगरिया के तस्कर का नाम सामने आ रहा है। जो अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।
मणिपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद जोधपुर पुलिस ने अफीम की खेप मंगवाने वाले की तलाश के प्रयास किए, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।


दो युवकों की हो चुकी है हत्या
नवम्बर 2020 में अफीम के दूध की तस्करी के विवाद में अपहरण के बाद दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। दोनों मृतक अफीम की खेप लेने मणिपुर गए थे, जहां से लौटने के बाद दोनों ने रास्ते में कुछ लोगों के अफीम लूटने की जानकारी दी थी। इससे अफीम मंगवाने वाले आक्रोशित हो गए थे। उन्होंने अफीम वसूलने के लिए अपहरण के बाद दोनों की हत्या कर दी थी।