जोधपुर/बालेसर. मारपीट, लूट व अपहरण का एक आरोपी बालेसर थाना परिसर से पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला, जिसे दूसरे दिन मंगलवार को भी फरार होने के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे पकडऩे में नाकाम है। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो पुलिस आरोपी के घरवालों पर दबाव बना कर किसी तरह पेश करवाने में जुट गई है। साथ ही लापरवाही को छुपाने में भी जुट गई। उधर, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजन दुष्यंत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।सुत्रों के अनुसार पुलिस ने अपहरण व जानलेवा हमले के आरोपी ऊटाम्बर निवासी प्रेमाराम पुत्र लूम्बाराम व अन्नाराम पुत्र पुंजाराम को रविवार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। जिन्हें सोमवार शाम तहसीलदार उगम सिंह के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनो को जमानत पर छोड़ दिया गया। ऊटाम्बर गांव में एक युवक के अपहरण व जानलेवा हमले आरोप में वांछित होने से दोनों को पकड़कर फिर से थाने लाया गया। उन्हें उस मामले में गिरफ्तार किया जाना था, लेकिन आरोपी प्रेमाराम पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया, जबकि अन्नाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस स्वयं के बचाव में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को मात्र शांतिभंग में ही गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसको जमानत मिल गई। खुद के बचाव में पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपियों को आगोलाई चौकी के सामने से शोर शराबा करते हुए पकड़ा गया। प्रेमाराम बदमाश प्रवृत्ति का है, जिस पर लूटपाट, मारपीट, अपहरण जैसे ५-६ गंभीर मामले दर्ज है। वह पिछले दिनों बासनी मनणा गांव के पास रात के समय ट्रक चालक के साथ मारपीट व लूटपाट के मामले में भी शामिल था। आरोपी कुछ दिन पूर्व उटाम्बर गांव में एक युवक पर जानलेवा हमले व अपहरण के मामले में वांछित चल रहा था।
राजन दुष्यंत, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर।
युवक को १५१ में गिरफ्तार किया गया था, जिसे जमानत मिल गई थी। एेसा कुछ विशेष नही है । – देवेंद्र सिंह, थानाप्रभारी, बालेसर