आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस स्वयं के बचाव में जुट गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी को मात्र शांतिभंग में ही गिरफ्तार किया गया, जिसमें उसको जमानत मिल गई। खुद के बचाव में पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपियों को आगोलाई चौकी के सामने से शोर शराबा करते हुए पकड़ा गया। प्रेमाराम बदमाश प्रवृत्ति का है, जिस पर लूटपाट, मारपीट, अपहरण जैसे ५-६ गंभीर मामले दर्ज है। वह पिछले दिनों बासनी मनणा गांव के पास रात के समय ट्रक चालक के साथ मारपीट व लूटपाट के मामले में भी शामिल था। आरोपी कुछ दिन पूर्व उटाम्बर गांव में एक युवक पर जानलेवा हमले व अपहरण के मामले में वांछित चल रहा था।
राजन दुष्यंत, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जोधपुर।
युवक को १५१ में गिरफ्तार किया गया था, जिसे जमानत मिल गई थी। एेसा कुछ विशेष नही है । – देवेंद्र सिंह, थानाप्रभारी, बालेसर