scriptLuxury Car में सवार 20 हजार का इनामी व तीन अन्य गिरफ्तार | A person carrying a bounty of 20 thousand and three others travelling in a luxury car have been arrested | Patrika News
जोधपुर

Luxury Car में सवार 20 हजार का इनामी व तीन अन्य गिरफ्तार

– मोस्ट वांटेड गुजरात के जूनागढ़ और सांचौर जिले के 3-3 मामलों में है फरार

जोधपुरOct 02, 2024 / 11:44 pm

Vikas Choudhary

wanted caught in car

महामंदिर थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

जोधपुर.

महामंदिर थाना पुलिस ने मंगलवार को महामंदिर सर्कल पर नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार से मोस्ट वांटेड व 20 हजार रुपए के इनामी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। लग्जरी कार भी जब्त की गई है।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सांचौर निवासी सोहनलाल उर्फ भाटी मोस्ट वांटेड व बीस हजार रुपए का इनामी है। वह गुजरात के जूनागढ़ और सांचौर के छह मामलों में वांछित है। कांस्टेबल रामनिवास को सोहनलाल के एक लग्जरी कार में महामंदिर से निकलने की सूचना मिली। थानाधिकारी शिवलाल के निर्देशन में हेड कांस्टेबल खेतसिंह, कांस्टेबल रामनिवास ने महामंदिर सर्कल पर नाकाबंदी की और संदिग्ध लग्जरी कार रोकी। घेराबंदी कर कार में सवार चारों को पकड़ लिया गया। वे कार्रवाई का विरोध करने लगे। उन्हें थाने लाया गया, जहां सांचौर में चितलवाना थानान्तर्गतसारणों की ढाणी निवासी सोहनलाल उर्फ भाटी पुत्र जयकिशन बिश्नोई, गोपीकिशन पुत्र गंगारमा बिश्नोई, बागोड़ाथानान्तर्गतकूकावास निवासी विजय कुमार पुत्र राजूराम बिश्नोई और फलोदी जिले में मतोड़ाथानान्तर्गतमोटाणिया नगर निवासी भोमाराम पुत्र भाखरराम बिश्नोई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। कार भी जब्त की गई।
आरोपी सोहनलाल गुजरात के जूनागढ़ जिले में पुलिस स्टेशन तालूका, वन्थाली व क्राइम ब्रांच और सांचौर थाने में दर्ज तीन मामलों में वांछित है। भोमाराम भी नागौर के कुचेरा थाने में वांछित है। सोहनलाल के खिलाफ 8, भोमाराम के खिलाफ 7 व गोपीकिशन के खिलाफ एक मामला दर्ज है।

Hindi News / Jodhpur / Luxury Car में सवार 20 हजार का इनामी व तीन अन्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो