पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव ने बताया कि मूलत: मध्यप्रदेश हाल जोधपुर में झुग्गी झोपड़ी निवासी चार साल की मासूम बालिका मंदिर के पास फुटपाथ के किनारे संदिग्ध हालात में लावारिस हालत में मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया है।
मंदिर के बाहर मां-भाई संग भीख मांगने बैठी थी बच्ची
पुलिस का कहना है कि पीड़िता के पिता कचरा बीनने का काम करता है। मां मानसिक बीमार है। मां व पांच साल के भाई के साथ मासूम बच्ची शनिवार को भीख मांगने के लिए शनि मंदिर के बाहर बैठी थी। तभी एक व्यक्ति बच्ची को टॉफी या खाने की कोई चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था। इसके बाद बच्ची नहीं लौटी थी। रात को मां व भाई अपनी झोपड़ी में चले गए थे। सुबह किसी ने मंदिर के पास फुटपाथ व नाले के पास पत्थर पर लावारिस बच्ची को देखा। आस-पास के लोग भी जमा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजन को ढूंढकर मौके पर बुलाया। मासूम के साथ किसी गलत हरकत का अंदेशा होने पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार यादव व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल को भी बुलाकर जांच करवाई गई। मेडिकल करवाने के लिए मासूम को
जोधपुर के उम्मेद अस्पताल ले जाया गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उधर, पुलिस की अलग-अलग टीमें मासूम को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले की पहचान व पकड़ने के प्रयास में लगी है। फिलहाल पीड़िता की मां और भाई उस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और पकड़ने की कोशिश की जा रही है।