scriptTrishakti Prahar exercise: दिवाली के अगले दिन तीनों सेनाएं करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास | 3 armies will conduct joint exercises on the next day of Diwali | Patrika News
जोधपुर

Trishakti Prahar exercise: दिवाली के अगले दिन तीनों सेनाएं करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास

Trishakti Prahar exercise दिवाली के अगले दिन ही प्रदेश के पश्चिमी मोर्चे पर भारतीय सेना के तीनों अंगों की ओर से संयुक्त युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। त्रिशक्ति प्रहार नामक इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायु सेना, आर्मी और नेवी के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अभ्यास करेगी।

जोधपुरNov 12, 2023 / 09:49 am

Rakesh Mishra

indian_army.jpg
Trishakti Prahar exercise दिवाली के अगले दिन ही प्रदेश के पश्चिमी मोर्चे पर भारतीय सेना के तीनों अंगों की ओर से संयुक्त युद्ध अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। त्रिशक्ति प्रहार नामक इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायु सेना, आर्मी और नेवी के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए अभ्यास करेगी। इसमें विशेष रूप से पुणे स्थित वायुसेना की दक्षिण पश्चिमी कमान की ऑपरेशनल कैपेबिलिटी और रेडिनेस का प्रदर्शन किया जाएगा। रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध को देखते हुए नई रणनीति के तहत अभ्यास किया जा रहा है, जिसमें नए हथियारों की टेस्टिंग भी की जाएगी। बीते कुछ समय से चीन के साथ लगती सीमा से विवाद के चलते यह युद्धाभ्यास महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आर्मी की 21 कोर की ओर से किए जा रहे त्रिशक्ति प्रहार में तीनों सेनाएं भाग लेगी। अनुमान के मुताबिक 30 हजार सैनिक भाग लेंगे।
युद्ध की वास्तविक परिस्थितियों में होगा अभ्यास
युद्धाभ्यास दौरान खुफिया व निगरानी, टोही विमान द्वारा लंबी दूरी के हमले, सटीक उच्च-मात्रा के हमलों द्वारा दुश्मन के छक्के छुड़ाने सहित एकीकृत वायु-भूमि और संयुक्त हथियार संचालन, तेज गतिशीलता और गहरी-स्ट्राइक आक्रामक क्षमताओं जैसी विभिन्न क्षमताओं का प्रदर्शन होगा। इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमता भी परखी जाएगी। वर्तमान में कई नए हथियार है जो इलक्ट्रोनिक तकनीक पर काम करते हैं और युद्ध में बड़ी भूमिका निभाते हैं।
ड्रोन से युद्ध को परखा जाएगा
युद्धाभ्यास में मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी/ड्रोन), सटीक-निर्देशित मिसाइलें, लोइटर युद्ध सामग्री, काउंटर-ड्रोन सिस्टम, संचार प्रणाली और स्वचालित स्पेक्ट्रम निगरानी प्रणाली जैसी विशिष्ट टेक्नोलॉजी की टेङ्क्षस्टग की जाएगी। रुस-युक्रेन के अलावा इजराइल-फिलिस्तीन संकट से भी अनुभव लेते हुए टेक्नोलॉजी को परखा जाएगा। आर्मी के टी-90एस और अर्जुन मुख्य युद्धक टैंक, विभिन्न प्रकार के हॉवित्जर, हेलीकॉप्टर और अन्य हथियार शामिल होंगे। लड़ाकू विमान, अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर, चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर और नेवी के विभिन्न विमान भी भाग लेंगे।

Hindi News / Jodhpur / Trishakti Prahar exercise: दिवाली के अगले दिन तीनों सेनाएं करेगी संयुक्त युद्धाभ्यास

ट्रेंडिंग वीडियो