उन्होंने आश्वासन दिया कि इन अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी। इससे पूर्व यादव ने कहा कि सरकार जब अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्ति कर रही है तो एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
मेहता ने सरकार से वर्ष 2011-12 में एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि न्यायालय में मामला लंबित रहने के कारण सरकार एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं कर पा रही है तो जबतक अदालत का आदेश नहीं आ जाता है तबतक उनके प्रमाण पत्र के वैधता की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। इस पर मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।