कंपनियां कर रहीं दिसंबर का इंतजार, सब कुछ कोरोना की चाल पर निर्भर-
सूत्रों के अनुसार, आइटी सहित समूचा उद्योग क्षेत्र दिसंबर का इंतजार कर रहा है। कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को यह संकेत दे चुकी हैं। सब कुछ कोरोना की स्थिति पर निर्भर करेगा। कोरोना काबू में रहा तो वायरस से बचाव के जरूरी इंतजाम के साथ कंपनियां कर्मचारियों को ऑफिस बुलाएंगी।
Work from Home कल्चर के कारण बढ़ने लगे रीढ़ की हड्डियों में दिक्क्त के मामले, ऐसे रखें खुद को फिट
…तो खोलेंगेे दफ्तर-
टीसीएस के सीईओ राजेश गोपीनाथ ने कहा कि अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है। कोरोना की आशंकित तीसरी लहर पर काफी कुछ निर्भर करेगा। हालात अनुकूल रहे, संक्रमण काबू में रहा तो कर्मचारियों के लिए ऑफिस खोले जा सकते हैं।
बाकी भी तैयारी में-
आइटी कारोबार से जुड़ीं अन्य कंपनियां भी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की तैयारी में हैं। इनमें विप्रो, असेंचर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एपल, कांग्निजेंट आदि शामिल हैं। विप्रो में अधिकारी स्तर पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। वरिष्ठ अफसर हफ्ते में 2 दिन दफ्तर से काम करेंगे।