महिला कल्याण अधिकारी ( Women welfare officer ) – 01 पद
वेतनमान: रूपए.35,000/— प्रतिमाह जिला समन्वयक ( District coordinator ) – 02 पद
वेतनमान: रूपए. 20,000/— प्रतिमाह
महिला कल्याण अधिकारीः मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में स्नातकोत्तर।या सोशल वर्क में स्नातकोत्तर साथ में महिलाओं पर केंद्रित योजनाओं / कार्यक्रमों की समझ हो। अनिवार्य कौशलः कम्प्युटर पर एम.एस. आॅफिस/वेब आधारित अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए।
अनिवार्य कौशलः कम्प्युटर पर एम.एस. आॅफिस/वेब आधारित अन्य सॉफ्टवेयर में कार्य करने में सक्षम होना चाहिए। अनुभवः शासकीय/अर्द्घशासकीय/अंतर्राष्ट्रीय एजेन्सियों/ शासन से अनुदान प्राप्त संस्था में महिलाअाें के उत्थान के लिए कार्य करने का कम से कम 03 साल का अनुभव।
आयु सीमाः
21 से 35 साल चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा/समूह चर्चा/स्किल टेस्ट आधार पर किया जाएगा।
– वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अकों अधिभार देते हुए अधिकतम 50 अंक।
– पदानुरूप अनुभव से अधिक अनुभव होने पर प्रत्येक वर्ष के लिए 05 अंक निर्धारित रहेंगे। अनुभव पर अधिकतम 25 अंक दिए जाएंगे।
– टाइपिंग एवं कम्प्यूटर परीक्षा पर 15 अंक निर्धारित रहेंगे। – उपरोक्तानुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर अधिकतम प्राप्त अकों की मेरिट सूची के आधार पर मेरिट क्रम में 01 पद के लिए अधिकतम 10 उम्मीदवाराें को लिखित परीक्षा/समूह चर्चा/स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजेंः
जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-सुकमा। महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन की अंतिम तिथिः 10 जुलार्इ 2018, शाम 05.00 बजे तक।