सब असिस्टेट इंजीनियर
कैमिस्ट
जूनियर पर्सनल असिस्टेंट
रेडियाेग्राफर
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
आॅपरेटर/टेक्निशियन
असिस्टेंट टीचर
ड्राफ्टमैन शैक्षणिक योग्यताः
Operation & Maintenance Supervisor – मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंकाें के साथ फुलटार्इम डिप्लोमा।
Junior Personal Assistant, Office Executive – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट।
Staff Nurse – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण साथ में जनरल नर्सिंग व मिडवाइफरी में डिग्री/डिप्लोमा।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदन कैसे करें: इच्छुक व योग्य उम्मीदवार http://www.wbpdcl.co.in/wbpdcl/h-r/login/emp-notification.html के माध्यम से 16 नवम्बर 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः 300 रूपए।
West Bengal Power Development Corporation Limited विज्ञापन संख्याः WBPDCL/Recruitment/2018/09
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 16 नवम्बर 2018 WBPDCL recruitment Notification 2018 : पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( WBPDCL ) में आॅफिस एग्जिक्यूटिव, कैमिस्ट, टेक्निशियन व अन्य के 328 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।