सामान्यः 99 पद
एससी: 44 पद
एसटी: 11 पद
ओबीसी ए: 19 पद
ओबीसी बी: 14 पद
पीएच: 06 पद
वेतनमानः 7100 – 37600/-, ग्रेड पे- 3600/- पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में physiotherapist के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता: – उम्मीदवार biology, physics, chemistry विषयाें के साथ 12वीं पास या समकक्ष हाेना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास वेस्ट बंगाल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 2 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट डिप्लोमा भी होना चाहिए।
पद से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें। आयुसीमा: अधिकतम 39 साल। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
WBHRB physiotherapist के रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया: WBHRB physiotherapist के रिक्त पदाें पर उम्मीदवाराें का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ( WBHRB ) में मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट के पदाें के लिए आवेदन शुल्कः 160/-