WB Police Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की शुरुआत : 11 मार्च, 2019
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अप्रेल, 2019 (शाम 5 बजे तक)
-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) चलान के जरिए आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल, 2019 है
WB Police Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Excise Constable (महिला Excise Constable) सहित कुल पद : 3 हजार
-सामान्य वर्ग : 1170
-सामान्य वर्ग (E.C.) : 480
-अनुसूचित जाति : 450
-अनुसूचित जाति (E.C.) : 210
-अनुसूचित जनजाति : 120
-अनुसूचित जनजाति (E.C.) : 60
-ओबीसी-ए : 210
-ओबीसी-ए (E.C.) : 90
-ओबीसी-बी : 150
-ओबीसी-बी (E.C.) : 60
WB Police Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने बंगाली/नेपाली भाषा के साथ West Bengal l Board of Secondary Education या समकक्ष से Madhyamik Examination उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही भारत का नागरिक हो।
आवेदन शुल्क
-सभी श्रेणी (पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को छोड़कर) : 220 रुपए
-अनुसूचित जाति (सिर्फ पश्चिम बंगाल) : 20 रुपए प्रक्रिया शुल्क (Processing fee)
-अनुसूचित जनजाति (सिर्फ पश्चिम बंगाल) : 20 रुपए प्रक्रिया शुल्क (Processing fee)
WB POLICE RECRUITMENT प्रक्रिया
-पश्चिम बंगाल Excise Constable का चयन पांच चरणों में किया जाएगा
-पहले, WBPRB प्रारंभिक लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन करेगा। जो उम्मीदवार Constable Prelims परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test) के लिए बुलाया जाएगा।
-जो उम्मीदवार Physical Measurement Test में सफल होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा।
-जो उम्मीदवार Physical Efficiency Test और Physical Measurement Test में सफल होंगे, उन्हें ही अंतिम लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।