scriptपुलिस में निकली बंपर भर्ती, 10 अप्रेल तक कर सकते हैं अप्लाई | WB Police Recruitment 2019 : Apply for 3000 posts till April 10 | Patrika News
जॉब्स

पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 10 अप्रेल तक कर सकते हैं अप्लाई

WB Police Recruitment 2019 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board) ने subordinate excise service में 3000 Excise Constable पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Mar 13, 2019 / 01:44 pm

जमील खान

WB Police Result 2020

WB Police Recruitment 2019

WB Police Recruitment 2019 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board) ने subordinate excise service में 3000 Excise Constable पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वर्तमान भर्ती पश्चिम बंगाल के वित्त विभाग के तहत की जा रही है।

WB Police Recruitment 2019 : जरूरी तारीखें
-आवेदन करने की शुरुआत : 11 मार्च, 2019

-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 अप्रेल, 2019 (शाम 5 बजे तक)

-यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) चलान के जरिए आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 12 अप्रेल, 2019 है


WB Police Recruitment 2019 : रिक्ति विवरण
Excise Constable (महिला Excise Constable) सहित कुल पद : 3 हजार

-सामान्य वर्ग : 1170

-सामान्य वर्ग (E.C.) : 480

-अनुसूचित जाति : 450

-अनुसूचित जाति (E.C.) : 210

-अनुसूचित जनजाति : 120

-अनुसूचित जनजाति (E.C.) : 60

-ओबीसी-ए : 210

-ओबीसी-ए (E.C.) : 90

-ओबीसी-बी : 150

-ओबीसी-बी (E.C.) : 60

WB Police Recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्मीदवार ने बंगाली/नेपाली भाषा के साथ West Bengal l Board of Secondary Education या समकक्ष से Madhyamik Examination उत्तीर्ण कर रखी हो। साथ ही भारत का नागरिक हो।

आवेदन शुल्क
-सभी श्रेणी (पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को छोड़कर) : 220 रुपए

-अनुसूचित जाति (सिर्फ पश्चिम बंगाल) : 20 रुपए प्रक्रिया शुल्क (Processing fee)

-अनुसूचित जनजाति (सिर्फ पश्चिम बंगाल) : 20 रुपए प्रक्रिया शुल्क (Processing fee)

WB POLICE RECRUITMENT प्रक्रिया
-पश्चिम बंगाल Excise Constable का चयन पांच चरणों में किया जाएगा

-पहले, WBPRB प्रारंभिक लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन करेगा। जो उम्मीदवार Constable Prelims परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें शारीरिक मापन परीक्षण (Physical Measurement Test) के लिए बुलाया जाएगा।

-जो उम्मीदवार Physical Measurement Test में सफल होंगे, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) के लिए बुलाया जाएगा।

-जो उम्मीदवार Physical Efficiency Test और Physical Measurement Test में सफल होंगे, उन्हें ही अंतिम लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / पुलिस में निकली बंपर भर्ती, 10 अप्रेल तक कर सकते हैं अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो