scriptसरकारी नाैकरीः पंचायत सेक्रेटरी के पदाें पर 10वीं पास युवाआें के लिए निकली भर्ती, करें आवेदन | WB gram panchayat secretary nadia recruitment 2018, Apply for 50 posts | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नाैकरीः पंचायत सेक्रेटरी के पदाें पर 10वीं पास युवाआें के लिए निकली भर्ती, करें आवेदन

WB gram panchayat secretary nadia recruitment 2018, डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटी, नादिया ,वेस्ट बंगाल ने ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती

Jun 22, 2018 / 06:28 pm

युवराज सिंह

gram panchayat secretary

सरकारी नाैकरीः पंचायत सेक्रेटरी के पदाें पर 10वीं पास युवाआें के लिए निकली भर्ती, करें आवेदन

WB Gram Panchayat Secretary Nadia recruitment 2018, डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटी, नादिया ,वेस्ट बंगाल ने ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 जून 2018 से 09 जुलार्इ 2018 तक http://nadia.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करे सकते हैं।
district level selection committee, nadia की विज्ञप्ति के अनुसार gram panchayat secretary के पदाें पर उम्मीदवाराें की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटी, नादिया ,वेस्ट बंगाल में रिक्त पदाें का विवरणः
ग्राम पंचायत सेक्रेटरी ( gram panchayat secretary ) – 50 पद

कैटिगरी के अनुसार वैकेंसी:

— जनरल: 13 पद, जनरल (ईसी): 08 पद, जनरल (पीडी): 02 पद, जनरल (एमएस): 02 पद, जनरल (एक्स सर्विसमैन): 02 पद
— एससी:08 पद, एससी (ईसी):03 पद

— एसटी: 02 पद, एसटी(ईसी):01 पद

— ओबीसी ए : 03 पद, ओबीसी ए(ईसी):02 पद, ओबीसी बी: 03 पद, ओबीसी (ईसी): 01 पद


वेतनमानः रूपए. 5400- 25200, ग्रेड पे- 2600/-
आयुसीमा: 18-40 साल (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी)।

gram panchayat secretary nadia के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः

उम्मीदवार wbchse से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड आैर विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता।
Gram panchayat secretary nadia के पदाें पर चयन प्रक्रियाः

उम्मीदवाराें का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
– लिखित परीक्षा कुल 85 अंकों की होगी।
– साक्षात्कार कुल 15 अंकों का होगा।
लिखित परीक्षा योजनाः
अग्रेजीः 25 अंक
बंगाली: 25 अंक
अंकगणितः 25 अंक
सामान्य ज्ञान: 10 अंक

विशेषः खेल कोटा से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का नियमानुसार लाभ दिया जाएगा।

क्वैरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट करें: 03472-252842

डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटी, नादिया ,वेस्ट बंगाल ने ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के पदाें के लिए आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 25 जून 2018 से 09 जुलार्इ 2018 शाम 5.00 बजे तक http://nadia.gov.in की वेबसाइट के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन करे सकते हैं।

WB gram panchayat secretary nadia recruitment 2018ः
डिस्ट्रिक्ट लेवल सिलेक्शन कमेटी, नादिया ,वेस्ट बंगाल में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी के 50 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / सरकारी नाैकरीः पंचायत सेक्रेटरी के पदाें पर 10वीं पास युवाआें के लिए निकली भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो