scriptUPSC : वायनाड की लड़की सिविल सेवा में सफल, राहुल ने दी बधाई | Wayanad girl cracks UPSC Civil services exam, Rahul congratulates her | Patrika News
जॉब्स

UPSC : वायनाड की लड़की सिविल सेवा में सफल, राहुल ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा-2018 में सफलता प्राप्त करने के लिए वायनाड की आदिवासी लड़की श्रीधन्य सुरेश को बधाई दी है।

Apr 06, 2019 / 06:57 pm

जमील खान

RaGa

Rahul Gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा-2018 में सफलता प्राप्त करने के लिए वायनाड की आदिवासी लड़की श्रीधन्य सुरेश को बधाई दी है। राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, वायनाड की श्रीधन्य सुरेश सिविल सेवा में उत्तीर्ण होने वाली केरल की पहली आदिवासी लड़की हैं।

NABI recruitment 2019 : RA, SRF, JRF पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

श्रीधन्य की कठिन मेहनत और समर्पण के कारण उनका सपना साकार हुआ। मैं श्रीधन्य सुरेश और उनके परिवार को बधाई देता हूं और उनके चुने हुए करियर के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2018 में उन्होंने 410वां रैंक हासिल किया है।

Hindi News / Education News / Jobs / UPSC : वायनाड की लड़की सिविल सेवा में सफल, राहुल ने दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो