कुल पदः 206 पदनाम:
उप लेखा परीक्षक ( Deputy Auditor ) : 80 पद
जूनियर लेखा परीक्षक ( Junior Auditor ) : 18 पद
लेखाकार तृतीय ( Accountant (third) : 52 पद
सहायक लेखाकार ( Assistant Accountant ) : 01 पद
लेखाकार ( Accountant ) : 20 पद
डेटा विश्लेषक ( Data Analyser ) : 22 पद
जूनियर सहायक लेखाकार ( Junior Assistant Accountant ) : 13 पद
उप लेखा परीक्षकः लेवल- 06, रूपए- 25,300/-
जूनियर लेखा परीक्षकः रूपए- 5200 – 20,200/- + ग्रेड पे. 2400/-
लेखाकार तृतीयः रूपए- 5200 – 20,200/- + ग्रेड पे. 2100/-
सहायक लेखाकारः 10,000 रूपए प्रतिमाह
लेखाकारः 14,000 रूपए प्रतिमाह
डेटा विश्लेषकः 14,000 रूपए प्रतिमाह
जूनियर सहायक लेखाकारः 3000 रूपए प्रतिमाह
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( vyapam ), भोपाल में 206 रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से काॅमर्स ग्रेजुएट।
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर एप्लीकेश्न में पत्रोपाधि/प्रमाणपत्र हो।
– मेप आई.टी.द्वारा जारी सी.पी.सी.टी. प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट www.vyapam.nic.in, www.peb.mp.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण तिथिः
आवेदन भरने की अंतिम तिथिः 13.07.2018
अावेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भ तिथिः 18.07.2018
परीक्षा दिनांक व दिनः 04 अाैर 05 अगस्त।